उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 कुमाऊं के गौरव सेनानियों ने मनाया कांगव दिवस, वीर सेनानी और वीरांगनाओं को किया सम्मानित - हल्द्वानी में कांगव दिवस

Kangaw Day in Haldwani आज ही के दिन यानी 7 फरवरी 1945 को कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर कांगव की पहाड़ी पर कब्जा किया था. तब से उन वीर जवानों की याद में कांगव दिवस मनाया जाता है. हल्द्वानी में आज कांगव दिवस के मौके पर वीर सेनानी और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया.

Kangaw Day in Haldwani
हल्द्वानी में कांगव दिवस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 10:07 PM IST

8 कुमाऊं के गौरव सेनानियों ने मनाया कांगव दिव

हल्द्वानी:8 कुमाऊं के गौरव सेनानियों ने हल्द्वानी में कांगव दिवस धूमधाम से मनाया. इस मौके पर कांगव के युद्ध में कौशल, वीरता, साहस का बेहतरीन प्रदर्शन करने वीर सेनानियों और वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर द्वितीय विश्व युद्ध की गाथा भी सुनाई गई.

पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर बीएस रौतेला ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना को बर्मा से पीछे भगाना था. उस समय तक ब्रिटिश भारतीय सेना की कमान पूरी तरह अंग्रेज ऑफिसर्स हाथों में थी. जब ब्रिटिश भारतीय सेना आगे बढ़ रही थी तो अरकान की पुरानी राजधानी के पास मेबोन से करीब 70 किमी दूर एक छोटा सा गांव कांगन था.

अंग्रेजों ने 25 इन्फैंट्री डिवीजन के अंदर एक ब्रिगेड खड़ी की, जिसमें पूरे भारतीय सैनिक थे और इस ब्रिगेड में तीन पल्टनें बलूच रेजिमेंट की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल एलपी सेन, पंजाब रेजिमेंट की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल एसपी थोराट और 8/19 हैदराबाद रेजिमेंट की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल केएस थिमैय्या को सौंपी गई थी.

इस बीच कांगव गांव पर 8/19 हैदराबाद रेजिमेंट ने 23 जनवरी 1945 को हमला कर फतह की. इस युद्ध में 8/19 हैदराबाद के 3 जवान शहीद हो गए और 6 जवान घायल हुए थे. वहीं, कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जगहों से काफी संख्या में पूर्व सैनिक अधिकारी भी पहुंचे, जहां गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया.

इस मौके पर वीर सेनानियों ने विजय स्वरूप काली माता और भारत माता के जयकारे भी लगाए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिवार शामिल हुए. इस दौरान उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर पूर्व फौजी झूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 7, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details