देहरादून:पहाड़ों में सड़कों की स्थिति क्या ही होगी? जब राजधानी देहरादून से चंद किलोमीटर दूरी पर सड़क का हाल ही खस्ता है. सरकार भले ही दावा करती हो कि शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछा दिया गया है, लेकिन दून शहर से मात्र 15 किलोमीटर दूर ही ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. जहां मालदेवता से आगे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आज भी दून आने के लिए 5 से 6 किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है.
ईटीवी भारत के कैमरे कैद हुई खतरनाक तस्वीरें:दरअसल, मालदेवता से 6 किलोमीटर दूर बसे ग्रामीणों को मालदेवता या फिर देहरादून शहर में आने के लिए मालदेवता तक पैदल चलकर आना पड़ता है. क्योंकि, उस क्षेत्र की सड़क इतनी खराब है कि गाड़ी चला ही नहीं सकते. अगर कोई गाड़ी संचालित भी होती है तो उसमें ठूंस-ठूंस कर सवारियों को भरा जाता है. ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जहां ईटीवी भारत के कैमरे ऐसी तस्वीरें कैद हुई, जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
मजबूरन जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग:पर्वतीय क्षेत्र में गाड़ी चलाने के दौरान तमाम सावधानियां बरतनी होती हैं, क्योंकि एक तरफ खाई और दूसरे तरफ पहाड़ से टकराने का खतरा रहता है. ऐसे में ओवरलोडिंग गाड़ियां हमेशा ही दुर्घटना का शिकार होती रही है. बावजूद इसके देहरादून से चंद किलोमीटर दूर इस गांव में गाड़ियां न सिर्फ ओवरलोड होकर संचालित हो रही हैं. बल्कि, गाड़ियों के ऊपर बिना किसी सुरक्षा के ही लोग बैठकर सफर करते यह दिखाई दे रहे हैं.
वाहनों के अंदर ठूंस-ठूंस कर भरी सवारियां, छत भी बैठे दिखे लोग:वहीं, खस्ताहाल सड़कों पर गाड़ियां हिचकोले खा रही हैं. इन गाड़ियों में अंदर तो सवारियां ठूंस-ठूंस कर भरी हैं. इतना ही नहीं छत पर भी सवारियां बैठे नजर आए. इन गाड़ियों में सिर्फ बड़े और ग्रामीण नहीं हैं, बल्कि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं मालदेवता से पैदल जाने के बजाय इन गाड़ियों में की छतों पर सवार होकर स्कूल जाते दिखे. कच्ची सड़क से उड़ती धूल को फांकते हुए और अपनी जान जोखिम में डालकर लोग सफर करते नजर आए.