मसौढ़ी में आधार कार्ड बनाने के लिए सुबह 4 बजे से लंबी लाइन लगती है. (ETV Bharat) मसौढ़ी: पटना से सटे मसौढ़ी में आधार कार्ड बनाने के लिए सुबह 4 बजे से लंबी लाइन लगती है. इस दौरान शनिवार सुबह यहां हंगामा हो गया. जिसके बाद एसडीएम ने सुबह 6 बजे से कार्ड बनाने का नया निर्देश जारी किया है. बताया जा रहा है कि हंगामा सुनकर सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एसडीएम अमित कुमार पटेल मौके पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी और अविलंब सोमवार से सुबह 6 बजे से आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है.
सुबह 4 बजे से लगती लाइन: दरअसल, आधार कार्ड बनवाने के लिए मसौढ़ी में इन दिनों आपाधापी मची है. प्रखंड कार्यालय, नगर परिषद और अनुमंडल कृषि कार्यालय के दफ्तर में बन रहे आधार कार्ड के दौरान भारी संख्या में भीड़ उमड रही है. भीषण गर्मी में लोगों को कई तरह के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस आपाधापी और उमड़ रहे भीड़ को देखते हुए अब सुबह 4 बजे से ही लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइन लग रहे हैं. लाइन लगाने के लिए लोग अपने-अपने जगह पर ईंट पत्थर और चप्पल रखकर लाइन लगा रहे हैं.
लंबी लाइन लगने की बात सुनकर पहुंचे एसडीएम (ETV Bharat) "आधार कार्ड बनवाने के लिए बहुत परेशानी हो रही है. सुबह 4 बजे से आकर हम लोग लाइन लगते हैं. खड़े-खड़े पैर दुख जाता है तो अपनी जगह पर चप्पल या ईट रख देते हैं. 10:30 में आधार कार्ड का सेंटर खुलता है. जिसके कारण शाम होते-होते बहुत परेशानी होती हैं." - सरिता कुमारी, निशियावां, मसौढ़ी
अब से सुबह 6 बजे से होगा कार्य:ऐसे में प्रत्येक दिन आधार कार्ड नहीं बनने से नाराज लोगों ने शनिवार को जमकर हो हंगामा मचाया. जहां शिकायत की सूचना मिलते ही एसडीएम अमित कुमार पटेल अनुमंडल कृषि कार्यालय स्थित आधार कार्ड केंद्र पर पहुंचे. वहां के लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि अब सुबह 6 बजे से आधार कार्ड बनेगा. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. अगर कोई सरकारी दर से ज्यादा पैसा का डिमांड करता है या कोई दलाल आप लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए कहता है तो वैसे लोग को अनुमंडल प्रशासन पकड़ कर सख्त कार्रवाई करेगी.
मसौढ़ी में आधार कार्ड बनाने के लिए सुबह 4 बजे से लंबी लाइन लगती है. (ETV Bharat) एसडीएम के आश्वासन से राहत:इस आश्वासन पर आधार कार्ड बनवाने आए लोग राहत की सांस ली. निशियावां से सत्येंद्र कुमार, संजू देवी दहिभत्ता से कृष्ण प्रसाद सुरेश मांझी सविता कुमारी उपेंद्र साहू आदी ने आरोप लगाया कि जो पैसा देता है उसका काम हो जाता है और जो नहीं देता है उसको तीन-चार दिन दौड़ाया जाता है. एसडीएम ने सभी शिकायतों को सुनकर आश्वासन दिया है सभी शिकायत दूर होंगे.
"आधार कार्ड बनवाने में बहुत भीड़ लग रही है गर्मी को देखते हुए हमने सुबह 6 बजे से आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा काउंटर बढ़ाने और दलालों से दूर रहें की दैत्य हैं. जो कोई भी दलाल आधार कार्ड बनवाने में ज्यादा पैसा की मांग करते हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- फिर बढ़ी आधार कार्ड को अपडेट करने की डेडलाइन, घर बैठे ऐसे करें अपडेट - Aadhaar card update