झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में हाथियों ने कहा- सीसीएल के क्वार्टर में हम रहेंगे, दहशत में गुजरी लोगों की रात - ELEPHANTS ENTERING IN RAMGARH

रामगढ़ के सीसीएल कॉलोनी में हाथियों के घुसने से पूरी रात लोगों ने दहशत में गुजारी. काफी मशक्कत से हाथियों को बाहर निकाला गया.

ELEPHANTS ENTERING IN RAMGARH
रजरप्पा के सीसीएल कॉलोनी में घुसा हाथियों का झुंड (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2024, 4:13 PM IST

रामगढ़:इन दिनों हाथियों का झुंड रामगढ़ के गोला और रजरप्पा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहा है. पिछले दिनों बुधवार की रात हाथियों ने 32 वर्षीय युवक को पटक पटक कर मार डाला और फिर रजरप्पा की ओर निकल पड़े. बीती रात हाथियों का दल जंगली क्षेत्र को छोड़ते हुए सीसीएल के आवासीय क्वार्टर वाली सड़क पर दिखा.

करीब एक दर्जन हाथी सीसीएल क्वार्टर के लिए बने रास्ते में घुस गए और उनकी आवाज और चहलकदमी ने क्वार्टर में रहने वाले सीसीएल कर्मियों के होश उड़ा दिए. कॉलोनी में हाथियों के आने से लोग पूरी रात दहशत में बिताए. रात में हाथियों की चहल कदमी की फुटेज सीसीएल क्वार्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें दर्जनों की संख्या में हाथी अलग-अलग रास्ते से गुजरते हुए दिख रहे हैं.

सीसीएल कॉलोनी में घुसा गजराज का झुंड (ईटीवी भारत)

रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल कॉलोनी वासियों की बीती रात हाथियों की दहशत और खौफ के साए में गुजरी. हाथियों का एक झुंड रजरप्पा सीसीएल कॉलोनी में घुस गया और उनके चिंघाड़ने की आवाज और उनकी चहल कदमी सुनकर क्वार्टर में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पुलिस पहुंची और वन विभाग की टीम को बुलाया गया. पुलिस और वन विभाग की टीम ने लगातार सायरन, पटाखे और आग जलाकर हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल में पहुंचाने के लिए घंटों मशक्कत की. बावजूद सीसीएल क्वार्टर में रहने वाले लोग दहशत और खौफ के साए में हैं.

स्थानीय गणेश विश्वकर्मा गजराज की चहलकदमी को बताते हुए काफी डरे सहमे दिख रहे थे. उन्होंने कहा कि रात भर हाथियों के डर से क्वार्टर के अंदर हम सब दुबके रहे हैं. हाथियों के झुंड को काफी मशक्कत के बाद रजरप्पा पुलिस और वन विभाग की टीम इन कॉलोनी से दूर भागाने में सफल रही. हमलोगों की पूरी रात खौफ के साए में गुजरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details