नई दिल्ली/गाजियाबाद:डासना देवी मंदिर के बाहर सड़क पर लोगों के इकट्ठा होने की बात सामने आई. हालांकि, पुलिस द्वारा इस मामले में बयान जारी कर कहा गया है कि मंदिर के बाहर सड़क पर कुछ लड़के शोर मचा रहे थे, जिन्हें पुलिस द्वारा सड़क से हटा दिया गया. इसके बाद से मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
पुलिस के मुताबिक, डासना मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में हालात पूर्ण रूप से सामान्य हैं. मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कहा गया है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे खड़ा हुआ विवाद:बता दें, महंत यति नरसिंहानंद पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी के चलते गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर की कॉपी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा की है.