नई दिल्ली : दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच रिकॉर्ड तोड़ बिजली की डिमांड बढ़ गई है. बुधवार दोपहर बिजली की डिमांड 8000 मेगावाट पहुंच गई. यह पिछले 15 साल में मई में सबसे अधिक बिजली की डिमांड है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि दिल्ली सरकार ने बिना पावर कट लगाए पीक बिजली डिमांड को पूरा किया है. इस पर गर्मी से परेशान कई दिल्लीवासियों ने बिजली कटौती पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि आज दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर दिल्ली में पीक पॉवर डिमांड 8000 मेगावाट पहुंच गई. दिल्ली सरकार ने बिना पॉवर कट लगाये इस पीक डिमांड को पूरा किया है. ये दिल्ली के लोगों की बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि 2014 तक गर्मियों में 5925 मेगावाट पीक डिमांड पर भी लंबे-लंबे पॉवर कट हुआ करते थे.
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्य हैं, जहां पिछले 2-3 दिनों में 10-12 घंटों पॉवर कट हुए हैं. यही कारण है कि भाजपा वाले आम आदमी पार्टी को ख़त्म करना चाहते हैं. क्योंकि हमारा काम इनकी नाकामी का सच पूरे देश को दिखा देता है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कुछ दिन से तापमान 45 डिग्री से अधिक हैं. 15 साल में पहली बार मई में 21 अगस्त को बिजली की डिमांड सबसे अधिक 7717 मेगावाट रही.