नई दिल्ली:राजधानी में बीते कई महीनों से पानी के लिए हाहाकार मचा है और लोग पानी की किल्लत के लिए परेशान हैं. बारिश के बाद भी यह समस्या जस की तस है. जबकि, उम्मीद की जा रही थी कि बारिश के बाद स्थिति में परिवर्तन आएगा. इसी क्रम में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट ऑफ कैलाश पुरी अमृत पुरी इलाके में लोगों ने बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि बीते कई महीनो से हमें पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इलाके में इतनी पानी की किल्लत है कि हम एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. यह समस्या पिछले छह सात महीने से चली आ रही है, जिसका निवारण नहीं किया जा रहा है. कांता शर्मा नामक महिला ने कहा कि यहां से खुद मंत्री आतिशी विधायक हैं, लेकिन इतनी शिकायतों के बाद इस तरफ कदम नहीं उठाया गया है. लोगों को प्राइवेट टैंकर व बोतल का पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है.