ETV Bharat / state

पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने आम आदमी पार्टी पर मानहानि की साजिश के मामले की शिकायत की - DELHI ASSEMBLY ELECTION

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पैसे बांटने का है आरोप, आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत, एफआईआर दर्ज करने प्रवेश वर्मा की मांग

पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ़ शिकायत की
पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ़ शिकायत की (IANS)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2024, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली से पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) के पास एक औपचारिक शिकायत की है, जिसमें उन्होंने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने, और धन उगाही के लिए जानबूझकर चलाए जा रहे एक अभियान का आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में प्रवेश साहिब सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्य श्रीमती उषा और पार्टी के अन्य नेताओं को इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.

कब शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ जब आम आदमी पार्टी नेता उषा ने एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए पैसे की पेशकश की. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा मेरे घर पर कल बीजेपी के आपके जो प्रवेश वर्मा जी हैं, वो सुबह 9:30 बजे मेरे घर पर आए थे क्या मेरी इतनी कीमत है कि मुझे बीजेपी खरीद सकती है?

एफआईआर दर्ज करने प्रवेश वर्मा की मांग
प्रवेश वर्मा ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की (ETV Bharat)

वह झूठे और मनगढ़ंत हैं
प्रवेश साहिब सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें "झूठा और मनगढ़ंत" बताया. उन्होंने कहा कि ये आरोप उषा की 5 लाख रुपये की मांग को ठुकराने के बाद लगाए गए. प्रवेश साहिब सिंह के अनुसार, जब उन्होंने उसकी यह मांग न मानी, तो उषा ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

धन उगाही और मानहानि का मामला

प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की
प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की (ETV Bharat)
पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, यह एक स्पष्ट रूप से धन उगाही और मानहानि का मामला है. उषा, आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही हैं. बीजेपी सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि इस मानहानिकारक वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस से उषा और उनके सहयोगियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की अपील की, और मानहानि, धन उगाही और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत
आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली से पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) के पास एक औपचारिक शिकायत की है, जिसमें उन्होंने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने, और धन उगाही के लिए जानबूझकर चलाए जा रहे एक अभियान का आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में प्रवेश साहिब सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्य श्रीमती उषा और पार्टी के अन्य नेताओं को इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.

कब शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ जब आम आदमी पार्टी नेता उषा ने एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए पैसे की पेशकश की. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा मेरे घर पर कल बीजेपी के आपके जो प्रवेश वर्मा जी हैं, वो सुबह 9:30 बजे मेरे घर पर आए थे क्या मेरी इतनी कीमत है कि मुझे बीजेपी खरीद सकती है?

एफआईआर दर्ज करने प्रवेश वर्मा की मांग
प्रवेश वर्मा ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की (ETV Bharat)

वह झूठे और मनगढ़ंत हैं
प्रवेश साहिब सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें "झूठा और मनगढ़ंत" बताया. उन्होंने कहा कि ये आरोप उषा की 5 लाख रुपये की मांग को ठुकराने के बाद लगाए गए. प्रवेश साहिब सिंह के अनुसार, जब उन्होंने उसकी यह मांग न मानी, तो उषा ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

धन उगाही और मानहानि का मामला

प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की
प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की (ETV Bharat)
पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, यह एक स्पष्ट रूप से धन उगाही और मानहानि का मामला है. उषा, आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही हैं. बीजेपी सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि इस मानहानिकारक वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस से उषा और उनके सहयोगियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की अपील की, और मानहानि, धन उगाही और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत
आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.