नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली से पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) के पास एक औपचारिक शिकायत की है, जिसमें उन्होंने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने, और धन उगाही के लिए जानबूझकर चलाए जा रहे एक अभियान का आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में प्रवेश साहिब सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्य श्रीमती उषा और पार्टी के अन्य नेताओं को इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.
कब शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ जब आम आदमी पार्टी नेता उषा ने एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए पैसे की पेशकश की. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा मेरे घर पर कल बीजेपी के आपके जो प्रवेश वर्मा जी हैं, वो सुबह 9:30 बजे मेरे घर पर आए थे क्या मेरी इतनी कीमत है कि मुझे बीजेपी खरीद सकती है?
![एफआईआर दर्ज करने प्रवेश वर्मा की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-12-2024/del-ndl-01-vis-delhibjpreaction-dl10018_27122024212102_2712f_1735314662_361.jpg)
वह झूठे और मनगढ़ंत हैं
प्रवेश साहिब सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें "झूठा और मनगढ़ंत" बताया. उन्होंने कहा कि ये आरोप उषा की 5 लाख रुपये की मांग को ठुकराने के बाद लगाए गए. प्रवेश साहिब सिंह के अनुसार, जब उन्होंने उसकी यह मांग न मानी, तो उषा ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.
- ये भी पढ़ें: आप सांसद संजय सिंह के घर पर ही होती थी शराब माफियाओं से बातचीत: प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
- प्रदर्शन कर रहे DTC सेवानिवृत कर्मचारी को मिला BJP का साथ, कहा- केजरीवाल ने परिवहन व्यवस्था को लाचार बनाया
धन उगाही और मानहानि का मामला
![प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-12-2024/del-ndl-01-vis-delhibjpreaction-dl10018_27122024212102_2712f_1735314662_594.jpg)
![आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-12-2024/del-ndl-01-vis-delhibjpreaction-dl10018_27122024212102_2712f_1735314662_1070.jpg)
ये भी पढ़ें:
- नई दिल्ली सीट से केजरीवाल और प्रवेश वर्मा से मांगूंगा पिछला हिसाब : संदीप दीक्षित
- 'पैसा कोई संस्था नहीं बल्कि BJP बांट रही थी', ...सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा के बयान को बताया झूठा
- प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और सीएम आतिशी की आरोपों पर दी सफाई, कहा- मैं अब रुकने वाला नहीं हूं
- चौथी बार लड़ने जा रहे केजरीवाल को मिलेगी कड़ी टक्कर! संदीप दीक्षित के अलावा प्रवेश वर्मा से भी हो सकता है सामना