हल्द्वानी: खन्स्यु थाना के दरोगा और दो पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय युवक को बेरहमी से पीटने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. युवक को पीटने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर खन्स्यु और ओखलकांडा क्षेत्र के ग्रामीण हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.
स्थानीय ग्रामीण पिछले कई दिनों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक बेरहमी से पीटने वाले दरोगा और दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से लोगों में खासा रोष है. ग्रामीणों ने अब अनिश्चितकालीन धरना देते हुए पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन देते हुए कह कि अभी तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. जबकि आम आदमी अगर किसी से मारपीट करता है तो पुलिस तुरंत मुकदमा दर्ज करती है.
युवक के साथ मारपीट के मामले में प्रदर्शन करते लोग (Video- ETV Bharat) राज आंदोलनकारी हरीश पनेरु और पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है. धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात किया है. राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु का कहना है कि जब तक युवक से मारपीट करने वाले थाने के दरोगा सादिक हुसैन और दो पुलिसकर्मी के खिलाफ निलंबन और मुकदमा दर्ज की कार्रवाई नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
गौर हो कि 20 सितंबर को खन्स्यु थाना क्षेत्र के रहने वाला मनमोहन शर्मा नाम के युवक ने फेरी लगाने वाले से पहचान पत्र मांगा तो मौके पर पहुंचे पुलिस मनमोहन शर्मा को उठाकर थाने ले गई. खन्स्यु पुलिस के एसआई शादिक हुसैन ने दो पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मनमोहन को थाने ले जाकर खूब पीटा. वहीं पूरे मामले में पुलिस पहले ही आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर चुकी है, जबकि स्थानीय लोग निलंबन करने और धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि दरोगा को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम हरबंस सिंह को सौंपी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-पुलिस पर युवक को टॉर्चर करने का लगा आरोप, हंगामे के बाद SSP ने सब इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर