रामनगर: पर्यटन नगरी रामनगर में बिजली कटौती का जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एक अलग अंदाज में विरोध किया. हाथों पर लालटेन लेकर सरकार और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जनता का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर दी.
रामनगर में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ फूटा गुस्सा, हाथों में लालटेन-पंखे लेकर किया प्रदर्शन, बिजली दफ्तर में लगाया ताला - protest against power cut - PROTEST AGAINST POWER CUT
Protest against power cut in Ramnagar राज्य के लोग अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं. रामनगर के लोगों के सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने प्रदर्शन किया. हाथों में लालटेन और पंखे लेकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार और रामनगर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी कर रहे थे.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 21, 2024, 1:10 PM IST
पिछले करीब डेढ़ माह से पर्यटन नगरी रामनगर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार की जा रही कई घंटे तक की अघोषित विद्युत कटौती के कारण जहां एक ओर भीषण गर्मी में जनता का जीना मुश्किल हो गया, तो वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो गई है. विद्युत कटौती के विरोध में रामनगर विद्युत कार्यालय में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार और रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने विद्युत कार्यालय में तालाबंदी भी कर दी. इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है. उन्होंने कहा कि लगातार विद्युत कटौती से जनता बुरी तरह परेशान हो चुकी है. ऊर्जा प्रदेश का दावा करने वाली सरकार के दावे आज पूरी तरह खोखले साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि आज के प्रदर्शन के बाद विभाग और सरकार ने जनता को इस कटौती से राहत नहीं दी, तो रामनगर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. संजय नेगी ने यह भी कहा कि रामनगर में अक्सर देखा गया है कि जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर रामनगर विधायक हमेशा गायब रहते हैं. उन्होंने कहा कि आज जनता में विधायक के खिलाफ भी आक्रोश बढ़ने लगा है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में बिजली कटौती से जनता परेशान, लालटेन के सहारे बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने को मजबूर छात्र