धनबादः गिरिडीह लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी सीपी चौधरी की धनबाद में आयोजित चुनावी रैली में जयराम महतो के समर्थन में नारे लगे. इस बार के चुनाव प्रचार में जनसंपर्क अभिायन के दौरान उन्होंने लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
जिला में तोपचांची प्रखंड के लक्ष्मणपुर, मदेयडीह सहित विभिन्न गांवों में गिरिडीह लोकसभा सांसद सह प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी और उनके प्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने विरोध किया. इसे लेकर कई वीडियो भी वायरल हो रहा है. जनसंपर्क अभियान में पहुंचे सांसद सह प्रत्याशी सीपी चौधरी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के पक्ष में ग्रामीणों ने नारा लगाकर विरोध जताया.
वहीं लक्ष्मणपुर गांव में सीपी चौधरी जब जनसंपर्क अभियान के तहत वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि अपने पांच साल के कार्यकाल में एक बार भी वे गांव नहीं आए. इस गांव में पीने के पानी की घोर समस्या है. सांसद सीपी चौधरी के सामने ही लोगों ने उनके पिछले कार्यकाल को लेकर नाराजगी व्यक्त की. ग्रामीण ने कहा कि पिछले पांच साल में लोगों ने उन्हें सिर्फ फोटो और पोस्टर में ही देखे हैं.
वहीं अन्य ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सीपी चौधरी सांसद कलकत्ता में हैं या दिल्ली में ये किसी को पता नही, वो कभी देखे नहीं हैं. गांव का कोई विकास नहीं हुआ है, सिर्फ चुनाव के समय सभी पार्टी के लोग वोट मांगने आते है.