बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में उत्तर ग्रामीण बैंक के खाते से ग्राहकों के लाखों रुपए गायब! लोगों ने शाखा में आकर किया प्रदर्शन - उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक

Sitamarhi North Gramin Bank: बिहार के सीतामढ़ी में बैंक खाता से रुपए गायब होने का मामला सामने आया है. जब एक ग्राहक बैंक से रुपए की निकासी करने आया तो उसके खाते में राशि नहीं थी. इसके बाद वह फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकार प्रदर्शन करने लगा. कई खातों से रुपये गायब होने के मामले सामने आए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में बैंक से राशि गायब
सीतामढ़ी में बैंक से राशि गायब

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 3:36 PM IST

सीतामढ़ीःभारत-नेपाल की सीमा बैरगनिया स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैरगनिया शाखा के ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. एक खाताधारी ग्राहक जब बैंक से पैसा निकालने गया तो खाता में पर्याप्त राशि नहीं थी. जैसे ही उसे इसकी जानकारी मिली उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. इस बात का पता जब अन्य ग्राहकों को चला तो करीब एक दर्जन ग्राहक अपना खाता चेक कराने पहुंचे.

सीतामढ़ी में बैंक से राशि गायबः मामले की जानकारी बैरगनिया में फैल गई. इसके बाद शाम तक ग्राहकों ने अपना-अपना खाता चेक कराया. उन सभी के खाते से राशि गायब थी. इस तरह बैंक में ग्राहकों की भीड़ लग गई. थाना क्षेत्र के बेलगंज गांव निवासी शिक्षक पंकज झा की पत्नी ज्योति कुमारी ने संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक को आवेदन लिखकर कहा है कि 1 लाख 15 हजार रुपए उनके खाते से गायब हैं.

बैंक पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप: ग्राहकों ने विभिन्न तिथियां में जमा किए गए राशि की पर्ची संलग्न कर शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे ग्राहकों ने बैंक में हंगामा किया. लोगों ने बैंक पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

'दोषी पर होगी कार्रवाई': मामले को लेकर पूछे जाने पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि जो भी ग्राहक आवेदन देकर गबन की शिकायत की. आवेदन के आधार पर खाते की सघन जांच की जाएगी. ग्राहकों का जमा पैसा किसी भी रूप में गबन नहीं होगा. गबन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

"एक ग्राहक के द्वारा आवेदन दिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. किसी भी ग्राहक का रुपया कहीं नहीं जाएगा. जो भी इसमें दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी."-प्रभात कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक

यह भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षक हुआ गिरफ्तार, बायोमेट्रिक के दौरान खुला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details