बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुबह-सुबह लोगों ने रोक दी ट्रेन, पटरी पर उतरकर काटा बवाल, यात्री और परीक्षार्थी परेशान - PROTEST AT NADWAN RAILWAY STATION

पटना के नदवां रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया है. ये लोग बोगी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

Nadwan Railway Station
नदवां रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ट्रेन को रोकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2025, 9:46 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 10:21 AM IST

पटना:एक बार फिर पटना-गया रेलखंड केनदवां रेलवे स्टेशनपर स्थानीय लोगों ने पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया है. लगातार यात्री इस रूट में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में बोगियां की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. एक महीने पहले भी ट्रेन को रोककर लोगों ने प्रदर्शन किया गया था. उस समय आश्वासन मिला था कि बोगियां की संख्या बढ़ाई जाएगी लेकिन अभी तक बोगियों की संख्या नहीं बढ़ाई गई.

सुबह-सुबह रोक दी ट्रेन: गया-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन (63244) रोककर लोगों ने सुबह-सुबह प्रदर्शन किया. लोगों ने पटरी पर उतरकर अपना विरोध जताया है. यात्रियों के मुताबिक बोगियों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन मिला था लेकिन एक महीने बाद भी कोई पहल नहीं हुई. इन लोगों का कहना है कि ट्रेन में बोगी की संख्या कम होने की वजह से बहुत दिक्कत होती है. कई बार ट्रेन छूट जाती है.

पटना गया रेलखंड पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन (ETV Bharat)

"पैसेंजर ट्रेन में अधिक बोगी नहीं रहने की वजह से लोग भेड़-बकरी की तरह ट्रेनों में यात्रा करने को विवश हैं. कई लोगों की ट्रेन भी छूट जाती है. हम लोग लगातार रेलवे प्रशासन और जन प्रतिनिधि से ट्रेन की बोगी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हमारी मांग को सुनी नहीं जा रही है. पिछली बार बोला गया था कि एक महीने में पहल होगी, मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ."- प्रदर्शनकारी

नदवां रेलवे स्टेशन पर लोगों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

ट्रेन रोकने से लोग रेल यात्री परेशान:वहीं, ट्रेन के रोके जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जो मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी हैं, वह काफी परेशान दिखे. हालांकि मौके पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने लोगों को शांत कराया. नदवां में पैसेंजर ट्रेन रुके रहने से तारेगना रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस, जहानाबाद, मखदुमपुर और अन्य स्टेशन पर भी ट्रेन खड़ी रही.

"ट्रेन को तकरीबन 45 मिनट तक रोककर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. हमने लोगों को समझा-बुझाकर हटा दिया है. ये लोग ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे."- राजू कुमार दुबे, रेल थानाध्यक्ष, तारेगना

ये भी पढे़ं:

स्थानीय लोगों ने रोक दी पैसेंजर ट्रेन, पटरी पर उतरकर काटा बवाल

इंजन से लेकर गार्ड की बोगी तक ठसा-ठस भीड़..पटना-गया रेलखंड पर यात्री हुए परेशान, नाकाफी दिखे इंतजाम

Last Updated : Feb 15, 2025, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details