उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में गुलदार का आतंक बरकरार, सीसीटीवी में हुआ कैद, दहशत में लोग

Guldar seen in Srinagar श्रीनगर में गुलदार की लगातार चहलकदमी देखी जा रही है. इसी क्रम में आज एक बार फिर श्रीकोट स्थित एक घर के सामने गुलदार दिखाई दिया है. ऐसे में स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 9:50 PM IST

श्रीनगर में गुलदार का आतंक बरकरार

श्रीनगर:क्षेत्र में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल रात 2 बजे एक बार फिर श्रीकोट स्थित एक आवास के पास गुलदार दिखाई दिया. गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसी बीच स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ रोष दिखाई दिया. लोगों का कहना था कि कई बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

श्रीनगर में गुलदार की चहलकदमी:स्थानीय निवासी बृजेश भट्ट ने बताया कि उनके श्रीकोट स्थित आवास के पास रोज गुलदार दिखाई दे रहा है. जिसकी लिखित और मौखिक शिकायत वन विभाग को कई बार दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि जब इलाकें में कोई बड़ी घटना घटित होगी, तभी वन विभाग कार्रवाई करेगा. बार-बार गुलदार दिखाई देने के बाद भी उक्त जगह पर पिंजरे नहीं लगाए गए हैं. वहीं, नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि श्रीकोट में गुलदार दिखाई देने की सूचना मिली थी. इस संबंध में उच्च अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत करवाया गया है. उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद उक्त जगह पर पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.

श्रीनगर में गुलदार की वजह से लगा था नाइट कर्फ्यू:बता दें कि 2 बच्चों को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. जिसके कारण तीन दिनों तक श्रीनगर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. जिसके बाद वनविभाग ने गुलदार को पकड़ने में सफलता हासिल की थी. किर्तिनगर में भी गुलदार ने हमला करके 9 लोगों को घायल कर दिया था. जिसके बाद खुले मैदान में गुलदार को वन विभाग की टीम ने ढेर किया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 13, 2024, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details