गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के भीड़भाड़ वाले इलाके में 26 जून को दिनदहाड़े रंजना यादव की हत्या कर दी गई. हत्याकांड के बाद अब लोगों का गुस्सा तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को यादव समाज के लोगो ने गौरेला के संजय चौक से एसडीएम कार्यालय तक पैदल रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों ने एसडीएम को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग की. समाज के लोगों ने इसके साथ मृतिका के परिजनों को मुआवजा 1 करोड़ का मुआवजा और मकान देने की भी मांग रखी.
रंजना हत्याकांड पर उबाल:पुलिस के मुताबिक 26 जून को गौरेला के एसबीआई बैंक के पास दिनदहाड़े युवती की चाकू मारकर हत्या हो गई थी. हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अबतक हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई है. परिवार सहित यादव समाज के लोग अब न्याय के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे हैं.
''रंजना यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. यादव समाज की मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का सरकार मुआवजा और एक मकान दिया जाय. प्रशासन तक हम अपनी आवाज पहुंचाने के लिए आज पहुंचे हैं.'' - ओम प्रकास यादव, अध्यक्ष, यादव समाज