छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रंजना हत्याकांड को लेकर गौरेला में यादव समाज ने निकाली रैली, हत्यारे को फांसी देने की मांग - Ranjana murder case in Gaurela

26 जून को गौरेला में रंजना यादव की हत्या चाकू मारकर कर दी गई थी. यादव समाज के लोगों ने आज रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. समाज के लोगों ने सरकार से रंजना के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है.

Ranjana murder case in Gaurela
हत्यारे को फांसी देने की मांग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 2, 2024, 8:27 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 8:32 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के भीड़भाड़ वाले इलाके में 26 जून को दिनदहाड़े रंजना यादव की हत्या कर दी गई. हत्याकांड के बाद अब लोगों का गुस्सा तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को यादव समाज के लोगो ने गौरेला के संजय चौक से एसडीएम कार्यालय तक पैदल रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों ने एसडीएम को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग की. समाज के लोगों ने इसके साथ मृतिका के परिजनों को मुआवजा 1 करोड़ का मुआवजा और मकान देने की भी मांग रखी.

हत्यारे को फांसी देने की मांग (ETV Bharat)

रंजना हत्याकांड पर उबाल:पुलिस के मुताबिक 26 जून को गौरेला के एसबीआई बैंक के पास दिनदहाड़े युवती की चाकू मारकर हत्या हो गई थी. हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अबतक हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई है. परिवार सहित यादव समाज के लोग अब न्याय के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे हैं.

''रंजना यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. यादव समाज की मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का सरकार मुआवजा और एक मकान दिया जाय. प्रशासन तक हम अपनी आवाज पहुंचाने के लिए आज पहुंचे हैं.'' - ओम प्रकास यादव, अध्यक्ष, यादव समाज

''बच्ची की हत्या होने के बाद से लोग डरे हुए हैं. कानून व्यवस्था को लेकर हमारे मन में डर बैठ गया है. हम चाहते हैं कि हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. रंजना हत्याकांड में जो भी दोषी है उसे फांसी की सजा मिले. पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए''. - अर्चना पोर्ते, महिला नेत्री

''26 जून को गौरेला में युवती की हत्या हो गई थी. समाज से जुड़े लोग आज इस संबंध में अपनी बात रखने यहां पहुंचे थे. परिजनों ने मुआवजा और आरोपी को पकड़कर फांसी देने की मांग की है''. - अमित बैग, एसडीएम, पेण्ड्रा रोड

हत्याकांड पर सियासत जारी: रंजना यादव की जिस तरीके से दिनदहाड़े बीच बाजार हत्या हुई उससे शहर के आम लोग भी डरे हुए हैं. एसडीएम ने यादव समाज के लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लोगों की जो मांगे हैं उससे भी सरकार को अवगत करा दिया जाएगा.

नारायणपुर में नक्सलियों ने 30 साल के युवक की हत्या की, 15 जून के एनकाउंटर का बताया जिम्मेदार, पर्चे में लिखा- मौत की सजा दी - Narayanpur Naxalites Killed Youth
छह महिलाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, संबंध बनाने के बाद बेरहमी से लेता था जान - Serial Killer Arrested
बलौदाबाजार में जिगर के टुकड़े का कत्ल, शराब ने बुझा दिया घर का चिराग - brother killed younger brother
Last Updated : Jul 2, 2024, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details