ETV Bharat / state

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में साय ने लगाया झाड़ू, प्रभु ने दिए भक्तों को दर्शन - Lord Jagannath Rath Yatra 2024

रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में आज धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई. इस दौरान सीएस साय ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया. साथ ही मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Lord Jagannath Rath Yatra 2024
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 7, 2024, 3:53 PM IST

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा (ETV Bharat)

रायपुर: पूरे देश में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. राजधानी के शांति नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूजा-अर्चना और आरती की. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे.

सीएम साय ने मंदिर में लगाया झाड़ू: आरती के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपने सर पर कलश लेकर मंदिर से निकले. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छेरापहरा यानी कि रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारने की रस्म अदा की. इसके बाद भगवान जगन्नाथ को कंधे पर रख कर गाजे-बाजे के साथ मंदिर के बाहर रथ पर लाया गया. यहां भी पूजा अर्चना की गई. इसके बाद बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को भी मंदिर के बाहर कंधे पर लाया गया और रथ पर विराजमान किया गया. इस दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर में हजारों भक्तों का ताता लगा रहा. लोग एक-एक कर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर रहे थे.

भूपेश बघेल भी हुए शामिल: इस बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद बृजमोहन अग्रवाल एक साथ एक मंच पर बैठे नजर आए. जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ का प्रसाद ग्रहण किया. यह कार्यक्रम जगन्नाथ मंदिर के प्रमुख एवं विधायक पुरंदर मिश्रा की देखरेख में आयोजित किया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु से सभी को जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई दी. साथ ही उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे. उन्होंने भी सभी को रथयात्रा की शुभकामनाएं दी. साथ ही भगवान जगन्नाथ से अच्छी बारिश की कामना की, जिससे पैदावार अच्छी हो और किसानों में खुशहाली आए.

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, 92 साल में पहली बार मौसी के घर टेंट में विराजमान होंगे महाप्रभु - Jagannath Rath Yatra 2024
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू, 53 साल बाद बना दुर्लभ संयोग - Jagannath Rath Yatra 2024
अहमदाबाद: अमित शाह ने 'रथ यात्रा' से पहले जगन्नाथ मंदिर में 'मंगला आरती' की - Amit Shah Gujarat Jagannath Temple

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा (ETV Bharat)

रायपुर: पूरे देश में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. राजधानी के शांति नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूजा-अर्चना और आरती की. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे.

सीएम साय ने मंदिर में लगाया झाड़ू: आरती के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपने सर पर कलश लेकर मंदिर से निकले. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छेरापहरा यानी कि रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारने की रस्म अदा की. इसके बाद भगवान जगन्नाथ को कंधे पर रख कर गाजे-बाजे के साथ मंदिर के बाहर रथ पर लाया गया. यहां भी पूजा अर्चना की गई. इसके बाद बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को भी मंदिर के बाहर कंधे पर लाया गया और रथ पर विराजमान किया गया. इस दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर में हजारों भक्तों का ताता लगा रहा. लोग एक-एक कर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर रहे थे.

भूपेश बघेल भी हुए शामिल: इस बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद बृजमोहन अग्रवाल एक साथ एक मंच पर बैठे नजर आए. जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ का प्रसाद ग्रहण किया. यह कार्यक्रम जगन्नाथ मंदिर के प्रमुख एवं विधायक पुरंदर मिश्रा की देखरेख में आयोजित किया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु से सभी को जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई दी. साथ ही उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे. उन्होंने भी सभी को रथयात्रा की शुभकामनाएं दी. साथ ही भगवान जगन्नाथ से अच्छी बारिश की कामना की, जिससे पैदावार अच्छी हो और किसानों में खुशहाली आए.

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, 92 साल में पहली बार मौसी के घर टेंट में विराजमान होंगे महाप्रभु - Jagannath Rath Yatra 2024
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू, 53 साल बाद बना दुर्लभ संयोग - Jagannath Rath Yatra 2024
अहमदाबाद: अमित शाह ने 'रथ यात्रा' से पहले जगन्नाथ मंदिर में 'मंगला आरती' की - Amit Shah Gujarat Jagannath Temple
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.