दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली के लोगों ने कहा- ईमानदार हैं तो जांच का सामना करें - people reaction on kejriwal arrest - PEOPLE REACTION ON KEJRIWAL ARREST

People reaction on Arivind Kejriwal arrest: CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सियासी हंगामा मचा हुआ है. इस बीच दिल्ली के लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

people reaction on kejriwal arrest
people reaction on kejriwal arrest

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 6:15 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 6:33 PM IST

लोगों ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले उन्हें नौ समन भेजे गए, लेकिन उन्होंने हर बार इन्हें गैरकानूनी बताकर नजरअंदाज किया. कहा जा रहा है कि इस गिरफ्तारी का असर जहां आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है. वहीं आम आदमी पार्टी की छवि भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. इसे लेकर दिल्ली के लोगों ने प्रतिक्रिया दी.

इस दौरान ऋतु शर्मा ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने ईडी द्वारा भेजे गए समन को बहुत हल्के में ले लिया था. वे सुप्रीम कोर्ट सफाई देने के लिए नहीं, बल्कि अपनी गिरफ्तारी को रोकने के लिए गए. जिस तरह से नई शराब नीति लाकर लोगों को बर्बाद करने की कोशिश की गई, इसका यही अंजाम होना था. हमें दिल्ली में ऐसा सीएम नहीं चाहिए जो न अपनी सफाई पेश करता है और न ही गुनाह कुबूल करता है. दिल्ली की जनता उनसे पहले से ही नाराज थी इसलिए चुनाव से इस गिरफ्तारी का कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका, जानें क्या दिया तर्क

वहीं, अशोक शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को नौ समन भेजे गए. अगर वे इतने ही ईमानदार थे तो पहले ही समन पर ईडी के सामने पेश हो जाते. आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर यह अफवाह फैला रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से डरते हैं. अब मामले में उनकी जमानत कब होगी इसका पता नहीं है. उनके अलावा जसबीर सिंह नामक व्यक्ति ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने जो घोटाले कर रखे थे, वो सब सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे AAP कार्यकर्ता, पार्टी दफ्तर से लेकर बीजेपी ऑफिस तक उमड़ा हुजूम

Last Updated : Mar 22, 2024, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details