भीलवाड़ा के लोगों की मांग (Video : Etv bharat) भीलवाड़ा. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को दिल्ली में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिले के उद्योगपति, महिला, आमजन व युवाओं को सरकार से काफी उम्मीदें हैं. भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क, महिला सुरक्षा व बेरोजगारी दूर करने के साथ ही महंगाई से राहत की उम्मीदें हैं. बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, लेकिन उनके घटक दलों के संगठन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन को बहुमत मिला है. एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी चुने गए हैं.
जीएसटी में सुधार करें सरकार : युवा ऑटो पार्ट्स व्यवसायी आशीष राजस्थला ने 'जनता की उम्मीदें' विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत का नेतृत्व करने जा रहे हैं. ऐसे में मैं एक व्यापारी के तौर पर अपेक्षा रखता हूं कि जीएसटी में थोड़ा सुधार किया जाए, क्योंकि ऑटो पार्ट्स में 28 प्रतिशत जीएसटी लगती है. उसको कम किया जाए, जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके. वहीं जीएसटी के पुराने नोटिस आ रहे हैं, उसमें भी शिथिलता बरती जाए.
भीलवाड़ा में बने टेक्सटाइल पार्क : युवा मनोज पालीवाल ने कहा कि अपेक्षा करता हूं कि मोदी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने के साथ ही किसानों के लिए सस्ते खाद व बीज की व्यवस्था करें, जिससे किसान अच्छी उपज ले सकें. वहीं मोदी देश में समान रूप से सभी लोगों का ध्यान रखते हुए देश का विकास करें, जिससे देश को ऊंचाइयों पर बढ़ सके. भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम स्वरूप गर्ग ने कहा कि भीलवाड़ा वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात है और देश में भी निर्यात के रूप में नवां (9) स्थान प्राप्त है. यहां वस्त्र उत्पादन बढ़ाए जाने की प्रचुर संभावना है, लेकिन प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करवाने के कारण केंद्र सरकार टेक्सटाइल पार्क यहां नहीं लग पाया. अब डबल इंजन की सरकार है. हम उम्मीद करते हैं कि भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाए, जिससे यहां वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिले. साथ ही देशभर में टेक्सटाइल के क्षेत्र में विद्युत दरों को भी ठीक किया जाए.
इसे भी पढ़ें :पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल पर ज्योतिषी की भविष्यवाणी, सफल रहेगा कार्यकाल लेकिन 2026 में... - Prediction on PM Modi
महंगाई कम करें सरकार : वहीं महिला सुलोचना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इसके लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देती हूं. हमें मोदी से अपेक्षा है कि देश में महिला सुरक्षा के कानून में शिथिलता है. नए कानून बनाए जाए, जिससे महिलाएं व बालिकाएं निर्भिक होकर देश में घूम सके. साथ ही वर्तमान में महंगाई बढ़ रही है. मैं एक महिला हूं, रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है. ऐसे में सरकार से हमारी उम्मीद है कि महंगाई को कम किया जाए, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिल सके.