उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुफ्त का माल और पांचों अंगुलियां घी में! ट्रक में लदा था देसी घी, एक्सीडेंट होते मची लूट; बोरा भरकर भागे लोग, VIDEO - UP News

Desi Ghee Packets Loot: किसी हादसे के बाद अक्सर देखा जाता है कि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए कोई भी आगे नहीं आता है. लेकिन, हादसे का शिकार वाहन में यदि कोई जरूरी सामान लदा हो तो उसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. कई बार आपने मुर्गा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लूट की खबरें सुनीं और देखी होंगी. ऐसी ही एक घटना यूपी के झांसी जनपद में हुई है. लेकिन, यहां मुर्गे की नहीं, देसी घी की लूट हुई है. आईए देखते हैं इस लूट का VIDEO.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 11:50 AM IST

मुफ्त का माल और पांचों अंगुलियां घी में! ट्रक में लदा था देसी घी, एक्सीडेंट होते मची लूट; बोरा भरकर भागे लोग, VIDEO
झांसी में देसी घी की लूट का वीडियो.

झांसी: अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि हादसे के बाद ट्रक पलटा और लोगों की मुर्गा लूटने के लिए भीड़ लग गई. ऐसी ही एक घटना यूपी के झांसी जनपद में हुई है. जहां पर मुर्गे की नहीं, बल्कि देसी घी की लूट हुई है. लोग एक बार में जितने पैकेट ले जा पाए ले गए. कुछ लोग तो झोले में भर-भर कर देसी घी के पैकेट ले गए. कुछ दिन बाद होली 2024 (Holi 2024) का त्योहार आने वाला है. ऐसे में इनकी होली (Holi) अब शुभ मानी जा रही है.

बाइक लदे ट्रक ने देसी घी लदे ट्रक में पीछे से मारी थी टक्कर.

दरअसल, यूपी के झांसी में फाइनेन्स कम्पनी ट्रक को रोककर चेकिंग कर रही थी. तभी ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे खड़े ट्रक में भरे देसी घी के पैकेट बिखर गए. देसी घी के सड़क पर बिखरे पैकेट को पाने के लिए राहगीरों में लूट मच गई. जिसको जितने मिले वह उतने पैकेट लेकर चलता बना.

झांसी में देसी घी के पैकेट लूटने को लग गई भीड़.

झांसी के सीपरी बाजार थाना अन्तर्गत लहरगिर्द क्षेत्र के रॉयल सिटी के पास एक ट्रक को फाइनेंस कंपनी ने जांच के लिए रोका था. ट्रक में मदर डेयरी के घी के पैकेट लदे थे. ट्रक दिल्ली से चेन्नई जा रहा था. ट्रक के ड्राइवर राहुल ने बताया की ट्रक साइड में खड़ा हुआ था, तभी अचानक एक दूसरा ट्रक जिसमें मोटरसाइकिल लदी थीं, पीछे से आया और जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसके ट्रक के परखच्चे उड़ गए.

जो जितने देसी घी के पैकेट भरकर ले जा सका उतने ले गया.

ट्रक में लदे घी के पैकेट सड़क पर बिखर गए. उसके बाद आलम ये था कि वहां से गुजरने वाले लोगों ने घी के पैकेट की लूट मचा दी. बोरियों में भर-भरकर पैकेट अपने साथ लेकर चलते बने. जिसको जितने पैकेट बने सभी अपने साथ लेकर चलते बने. उसने बताया की उसका लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घी के पैकेट लूटने वालों को रोका. फिलहाल दिनों ट्रक को किनारे लगवाया गया है. घटना सोमवार शाम की है.

झांसी में देसी घी के पैकेट भरकर ले जाते लोग.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मुर्गा लूट: कोहरे में टकराई मुर्गों से भरी गाड़ी, टूट पड़े लोग; कोई दो तो कोई चार टांग ले गया, VIDEO

Last Updated : Feb 20, 2024, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details