झांसी में देसी घी की लूट का वीडियो. झांसी: अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि हादसे के बाद ट्रक पलटा और लोगों की मुर्गा लूटने के लिए भीड़ लग गई. ऐसी ही एक घटना यूपी के झांसी जनपद में हुई है. जहां पर मुर्गे की नहीं, बल्कि देसी घी की लूट हुई है. लोग एक बार में जितने पैकेट ले जा पाए ले गए. कुछ लोग तो झोले में भर-भर कर देसी घी के पैकेट ले गए. कुछ दिन बाद होली 2024 (Holi 2024) का त्योहार आने वाला है. ऐसे में इनकी होली (Holi) अब शुभ मानी जा रही है.
बाइक लदे ट्रक ने देसी घी लदे ट्रक में पीछे से मारी थी टक्कर. दरअसल, यूपी के झांसी में फाइनेन्स कम्पनी ट्रक को रोककर चेकिंग कर रही थी. तभी ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे खड़े ट्रक में भरे देसी घी के पैकेट बिखर गए. देसी घी के सड़क पर बिखरे पैकेट को पाने के लिए राहगीरों में लूट मच गई. जिसको जितने मिले वह उतने पैकेट लेकर चलता बना.
झांसी में देसी घी के पैकेट लूटने को लग गई भीड़. झांसी के सीपरी बाजार थाना अन्तर्गत लहरगिर्द क्षेत्र के रॉयल सिटी के पास एक ट्रक को फाइनेंस कंपनी ने जांच के लिए रोका था. ट्रक में मदर डेयरी के घी के पैकेट लदे थे. ट्रक दिल्ली से चेन्नई जा रहा था. ट्रक के ड्राइवर राहुल ने बताया की ट्रक साइड में खड़ा हुआ था, तभी अचानक एक दूसरा ट्रक जिसमें मोटरसाइकिल लदी थीं, पीछे से आया और जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसके ट्रक के परखच्चे उड़ गए.
जो जितने देसी घी के पैकेट भरकर ले जा सका उतने ले गया. ट्रक में लदे घी के पैकेट सड़क पर बिखर गए. उसके बाद आलम ये था कि वहां से गुजरने वाले लोगों ने घी के पैकेट की लूट मचा दी. बोरियों में भर-भरकर पैकेट अपने साथ लेकर चलते बने. जिसको जितने पैकेट बने सभी अपने साथ लेकर चलते बने. उसने बताया की उसका लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घी के पैकेट लूटने वालों को रोका. फिलहाल दिनों ट्रक को किनारे लगवाया गया है. घटना सोमवार शाम की है.
झांसी में देसी घी के पैकेट भरकर ले जाते लोग. ये भी पढ़ेंः यूपी में मुर्गा लूट: कोहरे में टकराई मुर्गों से भरी गाड़ी, टूट पड़े लोग; कोई दो तो कोई चार टांग ले गया, VIDEO