झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शस्त्रागार और गन हाउस में हथियार जमा करने की होड़, पिछली बार हुई कार्रवाई का डर

रांची में गन हाउस और शस्त्रागार में हथियार रखने की होड़ मची है. पिछली बार हुई कार्रवाई से लोगों को डर लग रहा है.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 11 hours ago

Jharkhand Assembly Election
हथियार (Etv Bharat)

रांची:विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए रांची पुलिस अपनी तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजधानी में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कर शस्त्रागार और गन हाउस में जमा करवाने का काम शुरू कर दिया गया है. लाइसेंसी हथियारों के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया बनाकर उनका सत्यापन किया जा रहा है.

200 से ज्यादा लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन

लोकसभा चुनाव के दौरान जिन लोगों ने सरकारी आदेश के बावजूद अपने लाइसेंसी हथियार पुलिस पुलिस शस्त्रागार, गन हाउस और थानों में जमा नही करवाया था, उन पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई थी. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी आदेश जारी होते ही लाइसेंसधारी हथियार धारकों के द्वारा अपने आर्म्स को जमा करवाने की होड़ सी मच गई है. गौरतलब है की लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकांश लाइसेंसी हथियारों को पुलिस के द्वारा जमा करवा लिया जाता है. चुनाव खत्म होने के बाद लाइसेंस धारकों को उनके हथियार वापस किए जाते हैं.

गन हाउस में हथियार जमा करने की होड़ (Etv Bharat)

दो दिनों तक जमा होंगे हथियार

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हथियारों का सत्यापन कर उन्हें जमा करवाया जा रहा है. जिनके पास लाइसेंसी गन है, उन्हें अगले दो दिनों के भीतर अपने हथियार जमा कर देने हैं. वैसे लोग जिनकी जान को खतरा है, इसलिए उन्हें गन रखना जरूरी है, उनको रांची डीसी के यहां आवेदन देकर हथियार रखने के लिए अनुमति लेनी होगी. इसके लिए धमकी से संबंधित जिन थानों में एफआईआर दर्ज की गई होगी, उसकी रिपोर्ट भी ली जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: सीआरपीएफ का स्वागत! विधानसभा चुनाव में तैनाती के लिए पलामू पहुंची सीआरपीएफ की कंपनियां

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड-बंगाल बॉर्डर का हुआ औचक निरीक्षण, चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी के निर्देश

चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाई लेवल बैठक, गड़बड़ी होने पर नपेंगे पुलिस अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details