ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: चतरा से लोजपा (आर) के प्रत्याशी होंगे जनार्दन पासवान! राजद और जदयू की टिकट पर दो बार जीत चुके हैं चुनाव

चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान लोजपा(आर) में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

JANARDAN PASWAN JOINED LJP
लोजपा(आर) की सदस्यता लेते जनार्दन पासवान (ईटीवी भारत)

रांची/नई दिल्ली: चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने दिल्ली में लोजपा (रामविलास) पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के साथ जनार्दन पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के साथ जनार्दन पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की. उन्होंने चतरा विधानसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए पार्टी के सिंबल के लिए निवेदन किया है.

जनार्दन पासवान पहली बार जनता दल के टिकट पर 1995 में चतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे. इसके बाद वे वर्ष 2009 में राजद से दोबारा चतरा के विधायक चुने गए. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी वे राजद के टिकट से लड़े थे. लेकिन इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह भोक्ता विजयी हुए थे.

चतरा विधानसभा सीट एससी के लिए रिजर्व है. इस सीट पर पासवान वोटर्स की संख्या अच्छी रही है. साथ ही बिहार से सटे होने के कारण बिहार की राजनीति का भी प्रभाव रहा है. वर्तमान में चतरा से सत्यानंद भोक्ता राजद के इकलौते विधायक हैं. वह हेमंत सरकार में मंत्री भी हैं. लेकिन भोक्ता जाति को एसटी का दर्जा मिलने के कारण सत्यानंद भोक्ता चतरा सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

आपको बता दे कि एनडीए की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (आर) को एकमात्र चतरा सीट दी गई है. 2014 के चुनाव में लोजपा को शिकारीपाड़ा सीट मिली थी, जहां प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई थी.

रांची/नई दिल्ली: चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने दिल्ली में लोजपा (रामविलास) पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के साथ जनार्दन पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के साथ जनार्दन पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की. उन्होंने चतरा विधानसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए पार्टी के सिंबल के लिए निवेदन किया है.

जनार्दन पासवान पहली बार जनता दल के टिकट पर 1995 में चतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे. इसके बाद वे वर्ष 2009 में राजद से दोबारा चतरा के विधायक चुने गए. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी वे राजद के टिकट से लड़े थे. लेकिन इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह भोक्ता विजयी हुए थे.

चतरा विधानसभा सीट एससी के लिए रिजर्व है. इस सीट पर पासवान वोटर्स की संख्या अच्छी रही है. साथ ही बिहार से सटे होने के कारण बिहार की राजनीति का भी प्रभाव रहा है. वर्तमान में चतरा से सत्यानंद भोक्ता राजद के इकलौते विधायक हैं. वह हेमंत सरकार में मंत्री भी हैं. लेकिन भोक्ता जाति को एसटी का दर्जा मिलने के कारण सत्यानंद भोक्ता चतरा सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

आपको बता दे कि एनडीए की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (आर) को एकमात्र चतरा सीट दी गई है. 2014 के चुनाव में लोजपा को शिकारीपाड़ा सीट मिली थी, जहां प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई थी.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: बीजेपी को मिला लोजपा का साथ, चतरा सीट से चुनाव लड़ेगी एलजेपी

झारखंड में एनडीए के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं चिराग पासवान, गठबंधन को लेकर जताई उम्मीद

असमंजस में लोजपा! प्रदेश अध्यक्ष ने चिराग पासवान से मिलकर सौंपी प्रत्याशियों की सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.