नई दिल्ली : महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को 32 रन से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया है. यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड की किसी पुरुष और महिला टीम ने कोई आईसीसी विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले कीवी टीम ने आईसीसी वनडे और टी20 ट्रॉफी अपने नाम नहीं की.
अफ्रीका के हिस्से में सिर्फ आंसू
हालांकि, साउथ अफ्रीका ने भी अभी तक कोई आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है. ऐसे में पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत से हार के बाद अब अफ्रीका के फैंस को महिला टीम से काफी उम्मीद थी लेकिन प्रोटियाज इस बार भी चोकर्स साबित हुए और उसके हाथ निराशा लगी.
👑 CHAMPIONS 👑
— ICC (@ICC) October 20, 2024
New Zealand win their maiden Women's #T20WorldCup title 🏆#WhateverItTakes #SAvNZ pic.twitter.com/DOfyWZgLUf
न्यूजीलैंड ने बनाए 158 रन
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेलिया केर के 43 सुजी बेट्स के 32 और ब्रोक हालिडे के 38 रन की बदौलत 158 का स्कोर खड़ा किया. इन तीनों के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका.
What a win! 🎉
— ICC (@ICC) October 20, 2024
The White Ferns are the Women's #T20WorldCup 2024 champions 🤩#WhateverItTakes | #SAvNZ 📝: https://t.co/3pXqANq4KL pic.twitter.com/sAcRKAESWB
अच्छी शुरुआत के बाद पिछले प्रोटियाज
कीवी टीम के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम को शानदार शुरुआत मिली. अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 51 रन बना लिए थे. तभी पारी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर तज्मीन ब्रिट्स 18 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. प्रोटियाद को दूसरा सबसे बड़ॉ झटका तब लगा जब अच्छी बल्लेबाजी कर रही कप्तान लौरा वाल्डवर्थ 33 रन के निजि स्कोर पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कैच आउट हो गई.
एक के बाद एक गिरे विकेट
उसके बाद बल्लेबाजी करने आई मारिजाने कैप और बोश भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और महत्वपूर्ण समय पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गई. अफ्रीका को मैच जीतने के लिए आखिरी 36 गेंदों में 72 रन की जरूरत थी और स्कोर बोर्ड पर हर ओवर में 12 रन की दरकार थी लेकिन उनकी खिलाड़ी इस रनरेट को बरकरार नहीं रख पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवा दिए.
New Zealand players in tears. 🥹❤️ pic.twitter.com/DeJc6s2bmp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2024
32 से जीता फाइनल मुकाबला
अफ्रीका की आखिरी उम्मीद और जोड़ी में से एक सुने लुस पारी के 16वें ओवर में पवेलियन लौट गई. कीवी टीम को यहां से 4 विकेट और अफ्रीका को 29 गेंदों में 62 रन की जरूरत थी. उसके बाद एक के बाद एक अफ्रीका ने अपने सभी विकेट गंवा दिए और न्यूजीलैंड ने मुकाबले को 32 रन से अपने नाम कर लिया.