ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन का बड़ा बयान, सरना धर्म कोड पर कही ये बात - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

जामताड़ा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी सीता सोरेन ने पार्टी आलाकमान को धन्यवाद दिया है. साथ ही हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

BJP Candidate Sita Soren
बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2024, 10:44 PM IST

रांचीः बीजेपी नेता सीता सोरेन ने जामताड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी आलाकमान को धन्यवाद दिया है. सीता सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन के सपनों का झारखंड बनाना है. जिस उद्देश्य के साथ अलग राज्य मिला है, वह सपना अभी पूरा नहीं हुआ है. इस दौरान सीता सोरेन ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीता सोरेन ने दावा किया है कि सरना धर्म कोड भाजपा ही लागू करेगी.

हेमंत सरकार पर साधा निशाना

रविवार को रांची में मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. सीता सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने युवाओं को बरगलाने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन ना रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता युवाओं को मिला. सीता सोरेन ने कहा कि अब जब हेमंत सरकार का कार्यकाल खत्म हुआ तो मंईयां सम्मान योजना लाया गया है. इससे क्या फायदा होगा. अखिर पांच साल तक कहां गायब रहे हेमंत? उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब जनता तलाश रही है.

बयान देतीं बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जो दायित्व मिला है उसे पूरा करूंगीः सीता

सीता सोरेन ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसे पूरा करने का वो काम करेंगी.जामताड़ा या कोई भी सीट उनके लिए नई नहीं है. पूरे झारखंड में उनके पति दुर्गा सोरेन ने काम किया है. उनके काम पर ही कमल के निशान पर जीत दर्ज करेंगी.

झारखंड में एनडीए की जीत का दावा

भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन ने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी है.सीता सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश है. इसका जवाब जनता अब वोट के ताकत से देगी.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर उठाए सवाल

सीता सोरेन ने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर बवाल मचा हुआ है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर बांग्लादेशी झारखंड में कैसे आ रहे हैं? और क्यों आ रहे हैं? यह जवाब देने से राज्य सरकार बच रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासियों की संख्या घट रही है और बेटियां असुरक्षित हैं.आखिर इसका जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जामा विधानसभा सीट पर खतरे में झामुमो का दबदबा? आमने-सामने होंगे देवर-भाभी - Jharkhand Assembly Elections 2024

हमारी बहन-बेटियों की अस्मत खतरे में, वोट बैंक के लिए घुसपैठ को नकारते हैं कुछ दलः चंपाई सोरेन - Champai Soren

Jharkhand Election 2024: भाजपा की ओर से पांच पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर, तीन सीटिंग विधायकों का कटा टिकट

रांचीः बीजेपी नेता सीता सोरेन ने जामताड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी आलाकमान को धन्यवाद दिया है. सीता सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन के सपनों का झारखंड बनाना है. जिस उद्देश्य के साथ अलग राज्य मिला है, वह सपना अभी पूरा नहीं हुआ है. इस दौरान सीता सोरेन ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीता सोरेन ने दावा किया है कि सरना धर्म कोड भाजपा ही लागू करेगी.

हेमंत सरकार पर साधा निशाना

रविवार को रांची में मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. सीता सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने युवाओं को बरगलाने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन ना रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता युवाओं को मिला. सीता सोरेन ने कहा कि अब जब हेमंत सरकार का कार्यकाल खत्म हुआ तो मंईयां सम्मान योजना लाया गया है. इससे क्या फायदा होगा. अखिर पांच साल तक कहां गायब रहे हेमंत? उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब जनता तलाश रही है.

बयान देतीं बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जो दायित्व मिला है उसे पूरा करूंगीः सीता

सीता सोरेन ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसे पूरा करने का वो काम करेंगी.जामताड़ा या कोई भी सीट उनके लिए नई नहीं है. पूरे झारखंड में उनके पति दुर्गा सोरेन ने काम किया है. उनके काम पर ही कमल के निशान पर जीत दर्ज करेंगी.

झारखंड में एनडीए की जीत का दावा

भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन ने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी है.सीता सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश है. इसका जवाब जनता अब वोट के ताकत से देगी.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर उठाए सवाल

सीता सोरेन ने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर बवाल मचा हुआ है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर बांग्लादेशी झारखंड में कैसे आ रहे हैं? और क्यों आ रहे हैं? यह जवाब देने से राज्य सरकार बच रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासियों की संख्या घट रही है और बेटियां असुरक्षित हैं.आखिर इसका जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जामा विधानसभा सीट पर खतरे में झामुमो का दबदबा? आमने-सामने होंगे देवर-भाभी - Jharkhand Assembly Elections 2024

हमारी बहन-बेटियों की अस्मत खतरे में, वोट बैंक के लिए घुसपैठ को नकारते हैं कुछ दलः चंपाई सोरेन - Champai Soren

Jharkhand Election 2024: भाजपा की ओर से पांच पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर, तीन सीटिंग विधायकों का कटा टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.