रांची: झारखंड के चार सीटों पर आगामी 25 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बड़े नेताओं के दौरे के साथ-साथ दूसरे दल के नेता और कार्यकर्ता को ऐन वक्त पर पार्टी में शामिल कराने में बीजेपी के नेता जुटे हुए हैं. इसके तहत बुधवार को बीजेपी के हटिया विधायक नवीन जायसवाल के समक्ष नगड़ी के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. विधायक नवीन जायसवाल और प्रदीप सिन्हा ने बीजेपी में शामिल होने वाले सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए स्वागत किया. शामिल होनेवाले में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता हैं जो पहले जेएमएम और कांग्रेस में थे.
नरेंद्र मोदी की गारंटी से प्रभावित होकर बीजेपी से जुड़ रहे हैं लोग-नवीन जायसवाल
हटिया के भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने झारखंड की सभी 14 सीटों को भाजपा क जीत का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जो तरक्की की है उससे लोग खासे प्रभावित हैं. लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में देश और तरक्की करेगा. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवीन जायसवाल ने कहा कि मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल फूल पर मतदान जरूर करें.
बीजेपी विधायक ने विपक्षियों पर साधा निशाना