धनबादः जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र के बागडिगी बस्ती में शुक्रवार की देर रात दर्जनों युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. थाने में दर्ज केस को उठाने के लिए जेलगोड़ा हरिजन पट्टी के लोगों ने बागडिगी बस्ती में शुक्रवार की रात्रि हमला बोल दिया. बताया जाता है कि हरिजन पट्टी के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे थे. इस दौरान जेलगोड़ा हरिजन पट्टी के लोगों ने बागडिगी बस्ती में घर के बाहर खड़ी महिलाओं और पुरुषों की पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान बस्ती के कई लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. वहीं पूरी बागडिगी बस्ती में अफरा तफरी मच गई. आक्रोशित लोगों ने ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
बागडिगी बस्ती के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
हालात बिगड़ता देख बस्ती के लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत समेत जोरापोखर पुलिस, भौरा पुलिस, सुदामडीह पुलिस, झरिया पुलिस और अन्य थाना से पुलिस बल पहुंच गए. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों को खदेड़ दिया. स्थानीय लोगों को घर में रहने को कहा गया.
मारपीट और पत्थरबाजी में कई लोग घायल
वहीं मारपीट और पत्थरबाजी की घटना में मुकेश बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए जेलगोड़ा अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए चासनाला भेज दिया गया है. मारपीट की घटना में राहुल कुमार साव, पंकज यादव, भीम भुइयां और घनश्याम साव भी घायल हो गए.
थाना पहुंचकर लोगों ने की शिकायत
वहीं घटना के संबंध में प्रमिला देवी और मुकेश बाउरी ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि बागडिगी बस्ती के लोगों ने जल्द मारपीट के आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों ने शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर थाना का घेराव करने की चेतावनी दी है.
मारपीट के आरोपी का पक्ष
वहीं मारपीट के आरोपी सुनील हाड़ी ने कहा कि मारपीट की कोई जानकारी उसे नहीं है. वह जब आया तो मारपीट हो रही थी. उसका नाम अगर कोई देता है, तो गलत है. वहीं घायल मुकेश बाउरी ने कहा कि वह काम पर से लौट रहा था. इसी दौरान उसे लाठी-डंडे से पीटा गया. जिसमें वह घायल हो गया.