रांची:झारखंड से ठंड की विदाई होने के संकेत मिले हैं. 01 फरवरी को राज्य के सभी 24 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है. 01फरवरी को राज्य में सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान चतरा जिले में 10.2℃ रिकॉर्ड हुआ है. अलग कुछ दिनों में झारखंड से ठंड की विदाई हो जाएगी.
मौसम केंद्र, रांची के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. 01 फरवरी 2025 को राज्य का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस, सरायकेला खरसावां में रिकॉर्ड हुआ. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
मौसम विज्ञान के रांची के अनुसार 02 और 03 फरवरी को सुबह के वक्त कोहरा और धुंध बने रहने का अनुमान है. हालांकि दिन चढ़ने के बाद आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. 04 और 05 फरवरी को भी दिन की शुरुआत हल्के से मध्यम दर्जे की कोहरे और धुंध से होगी. इसके बाद आंशिक बादल बनने की संभावना है. 06 और 07 फरवरी को राज्य के ज्यादातर इलाकों में दिन की शुरुआत कोहरे और धुंध से होगी और उसके बाद आसमान साफ हो जाएगा.