झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम की महा विजय संकल्प सभा: प्रधानमंत्री मोदी को देख उत्साहित हुए लोग, चियांकी एयरपोर्ट का मैदान रहा है लकी - PM Modi in Palamu - PM MODI IN PALAMU

BJP Maha Vijay Sankalp Sabha. पलामू के चियांकी में पीएम मोदी के महा विजय संकल्प महासभा का आयोजन किया गया. सभा में लोगों ने मोबाइल का फ्लैश जलाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान लोगों में बेहद ही खुशी देखने मिली.

BJP Maha Vijay Sankalp Sabha
मंच पर पीएम के साथ बीजेपी के नेता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 2:10 PM IST

Updated : May 4, 2024, 2:34 PM IST

भाजपा कार्यकर्ताओं से बीत करते ईटीवी संवाददाता नीरज कुमार (ETV BHARAT)

पलामू :जिले के चियांकी हवाईअड्डा में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की गई. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर आने के बाद लोगों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश ऑन कर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए लोग काफी देर से जुटे थे. सुबह सात बजे से ही लोग मैदान में जुटने लगे थे. प्रधानमंत्री की सभा के बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने स्थानीय भाजपा नेताओं से भी बात की.

पलामू का चियांकी एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी भाग्यशाली रहा है. 2014 और 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू के इलाके में आयोजित सभाओं को संकल्प सभा का नाम दिया गया था. 4 मई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर जनसभा को संबोधित किया. इस बार जनसभा को महा संकल्प सभा का नाम दिया गया.

चियांकी एयरपोर्ट प्रधानमंत्री के लिए काफी भाग्यशाली रहा है. 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. उस दौरान नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनाव प्रचार की शुरुआत पलामू के चियांकी एयरपोर्ट से की थी. 2014 में नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकी एयरपोर्ट से जनसभा की थी, जबकि उन्होंने झारखंड की 14 में से 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

2014 के आखिरी महीने में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पलामू इलाके में जनसभा को संबोधित किया था, तब झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर जनसभा की थी. इस जनसभा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की 14 में से 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

2014 में जब प्रधानमंत्री ने पलामू की लोकसभा सीट को संबोधित किया था, उस दौरान भारतीय जनता पार्टी को 476513 वोट मिले थे. यह पलामू लोकसभा क्षेत्र में पड़े कुल वोटों का 48.76 प्रतिशत था. 2019 में जब प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया था, तब उन्हें पलामू लोकसभा सीट पर 755659 वोट मिले थे, जो कुल वोटों का 62.46 प्रतिशत था.

यह भी पढ़ें:लोहरदगा में पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन पर कसा तंज, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में एक मुख्यमंत्री जेल में, ऐसे लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - PM Modi Rally in Lohardaga

यह भी पढ़ें:पशुपति से तिरुपति तक फैला था नक्सल आतंक, अब खत्म हुआ खौफ, जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा- पीएम मोदी - PM Modi Rally in Palamu

यह भी पढ़ें:पलामू में पीएम मोदी, बोले- पाकिस्तान कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहता है, लेकिन मजबूत भारत को मजबूत सरकार चाहिए - PM Modi Election Rally in Palamu

Last Updated : May 4, 2024, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details