झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बूढ़ा पहाड़ इलाके में लोकतंत्र का उत्साह, पहली बार होगा भय मुक्त मतदान, जारी है पुलिस का अभियान - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Elections in Naxal areas. लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव इस बार लातेहार जिले के लिए कई मायने में ऐतिहासिक होने वाला है. मतदाताओं को भय मुक्त वातावरण देने के लिए लातेहार पुलिस प्रशासन ने पिछले कई वर्षों से जो प्रयास किया उसका प्रतिफल इस चुनाव में देखने को मिल रहा है. पिछले कई वर्षों से नक्सलियों का गढ़ रहा बूढ़ा पहाड़ के इलाके में भी इस बार मतदाताओं में लोकतंत्र का उत्साह चरम पर है.

Elections in Naxal areas
Elections in Naxal areas

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 1:11 PM IST

एसपी अंजनी अंजन

लातेहार: बूढ़ा पहाड़ का इलाका लातेहार जिले के अलावे गढ़वा और छत्तीसगढ़ राज्य तक फैला हुआ है. इस पूरे इलाके में नक्सलियों का वर्चस्व इस कदर था कि यहां मतदान करना और कराना तो दूर की बात थी, मतदान के बारे में सोचना भी आम लोगों के लिए काफी कठिन था.

लातेहार जिले के नावाटोली, तिसिया, कुजरूम के अलावा आसपास के अन्य गांव के ग्रामीण चुनाव का मौसम आने के बाद डरे रहते थे. परंतु पिछले दो वर्षों से एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा इस इलाके में जिस प्रकार नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया, उससे इस पूरे इलाके की स्थिति अब काफी बदल चुकी है.

इस इलाके से नक्सलियों का आतंक काफी हद तक खत्म हो गया है. नक्सलियों का आतंक खत्म होने के बाद आम लोगों का जनजीवन भी काफी हद तक सामान्य होने लगा है. इसी कारण वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव के आगाज के बाद इस इलाके में भी लोकतंत्र का उत्सव मनाने के लिए लोग उत्साहित हो रहे हैं.

पूरे इलाके में लगातार हो रही है छापामारी

इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके में मतदाताओं के लिए पूरी तरह भय मुक्त वातावरण तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पूरे इलाके पर पुलिस की कड़ी नजर है. चुनाव के दौरान पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की कोई सम्भावना भी न रहे. मतदाताओं को भी मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

नए मतदाता भी हैं उत्साहित

मतदान को लेकर बूढ़ा पहाड़ के इलाके में मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस इलाके में नए मतदाता भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा रहे हैं. यहां बताते चलें कि भौगोलिक रूप से लातेहार जिले में स्थित रहने के बावजूद नावाटोली के कई लोगों ने अपना नाम छत्तीसगढ़ राज्य के मतदाता सूची में जुड़वा रखा था. परंतु अब जब बूढ़ा पहाड़ के इलाके की स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई तो स्थानीय मतदाताओं ने अपना नाम लातेहार जिले के मतदाता सूची में जुड़वाने में रुचि दिखाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details