उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: नशे की हालत में सरकारी अफसर ने तीन लड़कियों को कुचला, एक की मौत, तीन सड़क हादसों में दो मृत - ROAD ACCIDENT IN HALDWANI

नैनीताल जिले में तीन सड़क हादसे सामने आए हैं. पुलिस हादसों की जांच में जुट गई है.

Haldwani Road Accident
हल्द्वानी में थम नहीं रहे सड़क हादसे (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2025, 8:40 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के कोटाबाग में एक सरकारी अफसर ने गाड़ी से तीन नाबालिग लड़कियों को कुचल दिया. हादसे में एक लड़की की मौत हुई है जबकि बाकी दो घायल हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी नशे की हालत में था. मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हुई है.

जब ये हादसा हुआ तब तीनों लड़कियां सोमवार को उत्तरायणी मेले से वापस लौट रही थीं. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी भागने की फिराक में था. वहीं, मृतक लड़की की पहचान माही बोरा (14 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, अन्य दोनों घायल लड़कियों की पहचान कनक बोरा (17 वर्ष) और ममता भंडारी (15 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी लड़कियां कोटाबाग के नाथूनगर गांव की रहने वाली हैं.

घायलों को पहले कोटाबाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने माही बोरा को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का हल्द्वानी के साईं अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबर लिखे जाने तक पुलिस को औपचारिक शिकायत नहीं मिली थी. चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा.

दो अन्य सड़क हादसे:वहीं, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हुई है. जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जा रहा कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन ने एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं दूसरे हादसे में किच्छा में एक बच्चा कार की चपेट में आने से घायल हो गया. वहीं तीसरे सड़क हादसे में नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग ब्लॉक में एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बीते सायं राष्ट्रीय राजमार्ग बच्चीधर्मा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. एसआई कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास लग रही है. उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का खंगाला जा रहा है.

एक अन्य घटना में किच्छा और लालकुआं के बीच 5 वर्षीय बच्चा कार की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे कार सवार युवक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लेकर गया. जहां चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे द्वारा उसका उपचार किया गया. जिसके बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details