उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में मंदिर से सटे मकान में हो रही गोकशी, प्रतिबंधित मांस बरामद, क्षेत्र में तनाव का माहौल - COW SLAUGHTER IN HARIDWA

रुड़की में मंदिर से सटे मकान में गोकशी करने का मामला सामने आया है. आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.

Cow slaughter in haridwar
रुड़की में हो रही गोकशी (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 7:52 PM IST

रुड़की:क्षेत्रमें मंदिर की दीवार से सटे मकान में गोकशी की जा रही है. जानकारी मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया. मौके से प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया गया है, लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक जोरासी गांव में बुधवार देर रात एक मंदिर से सटे मकान में कुछ लोग गोकशी कर रहे थे. बताया गया है कि यह मकान किसी विशेष समुदाय का है. वहीं, जब लोगों को इस मामले की जानकारी लगी तो, उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बमुश्किल समझाया और मामला शांत कराया.

रुड़की में मंदिर से सटे मकान में हो रही गोकशी (video-ETV Bharat)

पुलिस ने इस मामले में जम्मू निवासी जोरासी समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिससे सुरक्षा के लिहाज से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

बता दें कि मोटे मुनाफे के लिए गो तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार गौ तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन गौ तस्कर प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

गोकशी से क्षेत्र में तनाव का माहौल (PHOTO- ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details