रुड़की:क्षेत्रमें मंदिर की दीवार से सटे मकान में गोकशी की जा रही है. जानकारी मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया. मौके से प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया गया है, लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक जोरासी गांव में बुधवार देर रात एक मंदिर से सटे मकान में कुछ लोग गोकशी कर रहे थे. बताया गया है कि यह मकान किसी विशेष समुदाय का है. वहीं, जब लोगों को इस मामले की जानकारी लगी तो, उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बमुश्किल समझाया और मामला शांत कराया.