धनबादः केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा अग्नि प्रभावित भू-धंसान क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. धनबाद सांसद ढुलू महतो के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. लोगों के द्वारा खुलकर सांसद का विरोध किया गया, थोड़ी देर के लिए काफी हो हंगामा होता रहा. पुलिस और सीआईएसएफ की टीम हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने में जुटी रही. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने हंगामा को शांत कराया.
केंद्रीय कोयला मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat) सांसद समर्थक मंच से भाषण दे रहे थे आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार देने की बात का सांसद समर्थक कर रहे थे. इसी बीच समर्थक के द्वारा गुंडे लोगों को कंपनी में काम देने की बात मंच से कही गई. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने लगे और लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों ने सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर उपस्थित पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बांसजोड़ा के अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र का दौरा निरीक्षण कर मौके पर पहुंचे. इसके बाद लोगों को जल्द सुरक्षित पुनर्वास और उचित मुवाबजा देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति से अवगत कराने का आश्वासन दिया है. बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा सांसद ढुल्लू महतो, कोल सचिव अमृतलाल मीणा, कोल चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीसी माधवी मिश्रा, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, सिटी एसपी अजित कुमार, डीएसपी, बीसीसीएल जीएम, वरीय बीसीसीएल अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय कोयला मंत्री ने किया अग्नि और भू धंसान क्षेत्र का दौरा, कहा- पीएम का दूत बनकर आए हैं, जल्द दूर होगी समस्या - Union Coal Minister in Dhanbad
इसे भी पढ़ें- अग्नि प्रभावितों से मिलने केंद्रीय कोयला मंत्री पहुंचे धनबाद, बीसीसीएल की परियोजनाओं का करेंगे दौरा - Union Coal Minister in dhanbad