हमीरपुर:जिले में निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी से इन दिनों लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर आरटीओ हमीरपुर से मुलाकात की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निजी बस ऑपरेटर्स लोकल सवारियों को बस में बैठने नहीं देते. वहीं, अगर कोई लोकल सवारी बस में बैठती है तो उनके साथ बदतमीजी करते हैं. लोगों ने मांग की है कि निजी बस ऑपरेटरों की इस हरकत के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. लोगों का कहना है कि बुजुर्गों से लेकर बच्चों के साथ यह बदतमीजी की जाती है.
जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय महिला ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर निजी बस ऑपरेटर्स के रवैये को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद आरटीओ ने दोनों पक्षों को शिकायत मिलने के बाद बातचीत के बुलाया था लेकिन गुरुवार को आरटीओ ऑफिस में केवल शिकायत पक्ष पहुंचा था. वहीं, जिस पक्ष के खिलाफ शिकायत की गई थी उनमें से कोई भी नहीं पहुंचा.