राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मनचले की लोगों ने पकड़कर की धुनाई, आरोपी को किया पुलिस के हवाले - मनचले की लोगों ने पकड़कर की धुनाई

कुचामनसिटी के डीडवाना शहर के कुचामन रोड पर रविवार को लोगों ने एक मनचले की धुनाई कर दी. आरोपी युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

locals beat up miscreant
मनचले की लोगों ने पकड़कर की धुनाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2024, 3:36 PM IST

कुचामनसिटी. डीडवाना शहर के कुचामन रोड़ स्थित प्रजापत भवन के सामने रविवार को एक मनचला युवक सड़क पर पैदल जा रही लड़कियों और महिलाओं के सामने खुद का नंबर लिखी हुई पर्चियां फेंक रहा था. इसी दौरान प्रजापत भवन के आसपास रहने वाले लोगो ने मनचले युवक की हरकत देखकर उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.

मनचले की धुनाई करता देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. बाद में लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने मनचले को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर डीडवाना थाने ले जाया गया. स्थानीय लोग थाने में मुकदमा दर्ज कराने भी गए. वहीं पुलिस मामले में आरोपी मनचले युवक से पूछताछ की जा रही है. संगीता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि कुछ लड़के जो कि स्कूल-कॉलेज जाते समय लड़कियों को इशराबाजी करते हैं और पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखकर उनके पास फेंक देते हैं.

पढ़ें:Jaipur Foreigner Molestation Case: विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बदला हुलिया

कई लड़के मोटरसाइकिल लेकर बार-बार आगे-पीछे चक्कर लगाते रहते हैं. कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. डीडवाना थाना अधिकारी राजेंद्र डूडी ने बताया कि महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में प्रशासन सख्त है. इस मामले में एक युवक को थाने लेकर आए हैं, जिससे पूछताछ की जा रही है. ऐसे बदमाश युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details