झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में गोपीकांदर ब्लॉक के बड़ा बाबू की कार से दो बहनों की टक्कर! हादसे में एक की मौत, लोगों ने चालक को पीटा - Road accident in Dumka - ROAD ACCIDENT IN DUMKA

Girl died in road accident in Dumka. दुमका में सड़क दुर्घटना हुई है. बेकाबू कार ने दो सगी बहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक लड़की की मौत हो गयी. इस पर गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. ये घटना नगर थाना क्षेत्र की है.

People beat up car driver after girl died in road accident in Dumka
दुमका में रोड एक्सीडेंट में एक युवती की मौत पर गुस्साए लोगों ने कार चालक को पीटा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 9:55 AM IST

दुमकाः जिला में नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास सोनवाडंगाल मोहल्ले में नल पर मुंह धो रही दो बहनों (मुस्कान और शालू) को एक बेकाबू ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया, जहां 17 साल की मुस्कान कुमारी की मौत हो गई. वहीं शालू अस्पताल में इलाजरत है.

आक्रोशित लोगों ने कार चालक को पीटा

इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने कार चालक सुनील कुमार मंडल की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में सुनील के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. घायल चालक सुनील को भी इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे से लोग इतने नाराज थे कि चालक को जान से मार डालना चाहते थे पर वहां मौजूद अन्य स्थानीय ने आक्रोशित लोगों को रोक लिया.

कार चालक गोपीकांदर प्रखंड का बड़ा बाबू

कार चालक के परिजन (जीजा) के अनुसार कार चलने वाले सुनील कुमार जिला के गोपीकांदर प्रखंड में कार्यालय में बड़ा बाबू हैं और देवघर जिला के झिलुआ गांव के रहने वाले हैं. वह शहर के दुखु पोखर के पास रहकर गोपीकांदर प्रखंड आना जाना करते हैं. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही नगर और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को घटनास्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया.

इस मामले को लेकर दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने कहा कि इस दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कार चालक के साथ जिन लोगों ने मारपीट की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- ईद की खुशियों से पहले मौत ने दी दस्तक, सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, पिता जख्मी - Road Accident In Lohardaga

इसे भी पढ़ें- रांची में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, अनियंत्रित गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर - Road accident in Ranchi

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के चूटूपालू घाटी में सड़क दुर्घटनाः जंगल में लगी आग की चपेट में आया बेकाबू कंटेनर - Road accident at Chutupalu Valley

ABOUT THE AUTHOR

...view details