नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर को बारिश शुरू हुई, जिससे गर्मी में लोगों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल शनिवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 71 से 98 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी रविवार को राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई थी. आसमान में काले और घने बादल छाए सुबह से कई इलाकों में छाए थे. पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंचा. इसके बाद 19 अगस्त कोअधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार कल शनिवार को दिल्ली सफदरजंग में सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच बूंदाबांदी हुई. पालम में 10.5 एमएम, लोदी रोड में 0.5 एमएम, रिज में 2.4 एमएम, डीयू में 2 एमएम, पूसा में 0.5 एमएम, नरेला में 33 एमएम, नजफगढ़ में 1.5 एमएम और पीतमपुरा में 1.5 एमएम बारिश हुई.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 89 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 65, गुरुग्राम 141, गाजियाबाद में 105, ग्रेटर नोएडा में 130 और नोएडा में 92 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI लेवल 207 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.