दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच हुआ मतदान (Etv bharat) नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मतदान जारी है. दिल्ली में तापमान का कहर जारी रहा. सुबह के समय सभी पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोग वोट डालने आए. लेकिन, दोपहर 3 बजे तक वोटिंग बूथों पर लोगों की संख्या नाम मात्र की रह गआ. दोपहर 3 बजे तक दिल्ली का तापमान करीब 44 डिग्री रहा. गर्मी के कारण राजधानी में वोटिंग प्रतिशत प्रभावित होने की आशंका है.
गर्मी के कारण वोटिंग पर असर न पड़े इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी पोलिंग बूथों पर मौजूद टेंट में पंखे व कूलर की व्यवस्था की बात की थी. साथ ही वहां पीने के पानी और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. लेकिन कई बूथों पर ये व्यवस्था ध्वस्त देखी गई. नई दिल्ली के करोल बाग स्थित AC 23 पोलिंग बूथ पर वोटर गर्मी से बेहाल दिखे.
ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ किया मतदान, कांग्रेस को दिया वोट
वोट डाल कर बाहर निकले करण सिंह ने बताया कि पोलिंग बूथ को कूल रखने एक निर्वाचन आयोग के सभी वादे झूठे साबित हो रहे हैं. अंदर कूलर की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग धूप में खड़े हो कर अपनी पर्ची लेने को मज़बूर हैं. गर्मी की वजह से यहां रखा पीने का पानी गर्म हो गया है. उसको पीना नामुमकिन है. मतदाता परेशान हो रहे हैं.
एक अन्य वोटर सूरज ने बताया कि पोलिंग बूथ के अंदर कूलिंग की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. इस भीषण गर्मी में टेंट के नीचे बैठे BLO के लिए पंखा तक नहीं लगा है. जैसे ही पब्लिक थोड़ी बढ़ जाती है बेहद गर्मी महसूस होने लगता है. वहीं पंखों की हालत भी बेहद खराब है. निर्वाचन आयोग ने जिस तरह के दावे किये थे वैसी व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, वोट डालने पहुंचे वोटर्स किन मुद्दों पर चुनेंगे सरकार जानिए