उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनसा देवी पैदल रूट पर आ धमका विशालकाय हाथी, मची अफरा तफरी,  श्रद्धालुओं की अटकी सांसें

रामनवमी के दिन मनसा देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के आगे आ धमका विशालकाय हाथी, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

Big Elephant Came on Mansa Devi Route
मनसा देवी रूट पर आ धमका हाथी (फोटो सोर्स- Devotees)

हरिद्वार:उत्तराखंड के हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी वाले क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला मनसा देवी पैदल मार्ग का है. जहां आज सुबह-सुबह जंगली हाथी मनसा देवी के गेट पर आ धमका. जिससे मनसा देवी मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. रामनवमी के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. गनीमत रही हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

सुबह 4 बजे आ धमका हाथी:राजाजी नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी बीडी तिवारी ने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे हरिद्वार के मनसा देवी पैदल मार्ग पर हाथी के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हाथी पैदल मार्ग से आगे चला गया था. इसके बावजूद भी वन विभाग की टीम ने हाथी का पीछा किया और उसे जंगल की ओर भेजा.

उन्होंने बताया कि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. उन्होंने लोगों से वन्यजीवों से सामना होने पर पैनिक न होने और उसे आराम से जाने देने की बात कही. उनका कहना है कि जब जंगली जानवरों को खतरा महसूस होता है, तभी वो अपने बचाव में हमला करते हैं.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हरिद्वार में लगातार वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों में देखे जाते रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वन विभाग हो या फिर राजाजी नेशनल पार्क इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वन विभाग के दावे अकसर हवाई साबित होते हैं. क्योंकि, लगातार ऐसा कोई दिन नहीं होता है, जब हाथी या फिर अन्य वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्र में ना देखा जाए. उन्होंने वन विभाग और पार्क प्रशासन से वन्यजीवों पर लगाम लगाने की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details