झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने दिखाई कुछ इस कदर नाराजगी, सड़क पर ही कर दी धान की खेती - Bad road in Koderma

Road Demand in Satgawan. कोडरमा के सतगावां प्रखंड के रामशाला गांव में सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने रास्ते पर धान रोपनी कर अपना विरोध जाहिर किया है. इस गांव में करीब हजार से भी अधिक आबादी निवास करती है, जिन्हें पक्की सड़क तक नसीब नहीं है.

villagers-protest-against-administration-due-to-road-demand-in-koderma
धान रोपनी कर विरोध जाहिर करते ग्रामीण (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 1:43 PM IST

कोडरमा: जिले के सतगावां प्रखंड में रामशाला गांव तक जाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने जनप्रतिनिधियों समेत सरकारी अधिकारियों के प्रति विरोध जाहिर किया है. दरअसल, सतगावां प्रखंड के समलडीह पंचायत में रामशाला गांव है, जहां इस गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं बन पायी है. विडंबना यह है कि आज भी लोग गांव की पगडंडियों को ही रास्ते के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

चुनाव दर चुनाव बीतते गए, सरकार दर सरकार बदलती गई, लेकिन इस गांव के रहने वाले लोगों की हालात में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ और न ही यहां अब तक कोई सुध लेने पहुंचा है. बहरहाल गांव के लोगों ने पंचायत और प्रखंड से गांव को जोड़ने वाले कीचड़युक्त रास्ते पर धान रोपनी कर विरोध जताया है.

कच्ची सड़क से जाते बाइक सवार (ETV BHARAT)

बता दें कि सतगावां प्रखंड के रामशाला गांव में हजारों की आबादी निवास करती है. यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ तो मिलता है, लेकिन गांव में पक्की सड़क नहीं होने से उनकी बुनियादी जरूरतें अभी भी अधूरी है. जनता दरबार से लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में इन ग्रामीणों ने फरियाद लगायी. विधायक, सांसद से आग्रह भी किया. साथ ही प्रखंड और जिला कार्यालयों का भी चक्कर भी लगाया, लेकिन अब तक इन ग्रामीणों को आश्वासन के अलावा और कुछ भी नहीं मिला. खासकर बारिश के इस मौसम में यहां रहने वाले लोगों की मुसीबत दोगुनी हो जाती है. अगर बारिश के मौसम में गांव का कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए या फिर किसी गर्भवती को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने की नौबत आए तो उनकी परेशानी और भी बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें:लातेहार में वेंटिलेटर पर सिस्टम! बुजुर्ग को टोकरी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

ये भी पढ़ें:खाट पर सिस्टम! यहां सड़क के अभाव में मरीज को ऐसे पहुंचाया जाता है अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details