शिमला:हिमाचल प्रदेश में पेंशनर संघ ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. पेंशनर्स का कहना है कि सरकार लंबे समय से उनकी अनदेखी कर रही है जिसके कारण उन्हें मजबूरन प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ेगा.
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान आत्माराम शर्मा ने प्रदेश सरकार से महीने की पहली तारीख को ही पेंशन देने की मांग की है. उन्होंने कहा "सरकार वैसे तो हर मंच पर कहती है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक है. ऐसे में हमारी पेंशन हर महीने की 9 तारीख को क्यों दी जा रही है."
आत्माराम शर्मा ने सरकार से मांग की है कि दिवाली से पहले पेंशनर्स को डीए की किश्त, 6th पे कमीशन का एरियर दिया जाए नहीं तो मंडी में पेंशनर्स एक बैठक कर शिमला में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे.