छिंदवाड़ा:पेंच नेशनल पार्क से लगे चौरई क्षेत्र के जंगल और अब रहवासी इलाकों तक वन्यप्राणियों की मौजूदगी बढ़ते जा रही है. ऐसा भी कहा जा सकता है कि चौरई का जंगल पेंच पार्क के वन्यप्राणियों के लिए आरामगाह बन गया है, जहां आसानी से उन्हें शिकार भी मिल जा रहा है. पिछले कुछ सालों में लगातार चौरई क्षेत्र से लगे जंगलों के आसपास बाघ और तेंदुआ का कुनबा बढ़ा है. नतीजतन ऐसे 10 से 12 स्पॉट वन विभाग ने चिन्हित किए हैं जहां इनका मूवमेंट होते रहता है.
7 बाघ और 10 तेंदुओं का डेरा
पेंच नेशनल पार्क का कुल कोर एरिया 411 वर्ग किलोमीटर है. जिसमें से 300 वर्ग किलोमीटर सिवनी और 111 वर्ग किलोमीटर छिंदवाड़ा जिले की सीमा में है. पेंच नेशनल पार्क के जंगल में साल दर साल वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ रही है. बाघ का अपना एक इलाका होता हैं, जहां वो शिकार करता है. जगह कम पड़ने पर वे पार्क को छोड़कर चौरई के जंगल तक पहुंच गए हैं. इस क्षेत्र में 7 बाघ और 10 से ज्यादा तेंदुए हैं. पार्क से निकलकर चौरई और चांद के जंगल में आ रहे वन्य प्राणी सुरक्षित नहीं हैं. हरदुआ में बाघ शावक के गिरने, तेंदुआ का शावक मिलने के अलावा, आमाझिरी, सिरस में भी तेंदुआ की कुएं में गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
जंगल छोड़ इंसानों के इलाके में बना रहे डेरा
इस क्षेत्र में बाघ और तेंदुए के अलावा दूसरे वन्य प्राणियों की बढ़ती संख्या क्षेत्र के लोगों के लिए चिंता का विषय बन रही है. एक दिन पहले ही सांख नाले के पास बाघिन और उसके 2 शावकों ने चरवाहे पर हमला कर दिया था. इसके पहले ओरिया के पास भी चरवाहे को बाघ ने घायल किया था. पेंच नेशनल पार्क और चौरई के जंगल को पेंच नदी दो हिस्सों में बांटती है. पार्क में बाघ और तेंदुआ की संख्या बढ़ने से वे यहां से निकलकर अब नया क्षेत्र खोज रहे हैं. ऐसे में चौरई वन परिक्षेत्र के जंगलों में इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है. सबसे ज्यादा वन्य प्राणी सांख सर्किल में है.
चौरई में इन जगहों पर अक्सर देखे जाते हैं वन्यप्राणी
चौरई के चंदनवाड़ा के जंगल में नवेगांव नर्सरी में, बरेलीपार और तेंदनी के बीच, आमाझिरी बीट और सांख के ओरिया में कई तेंदुओं का मूवमेंट देखा जा रहा है. चौरई से लगे क्षेत्रों में अक्सर बाघों की मौजूदगी देखी जाती है. उनमें सांख में एक बाघिन और दो शावक, आमाझिरी में एक बाघ, सिमरिया गढखापा में एक बाघ और बाघिन चांद के गौहरगांव के पास एक बाघ का मूवमेंट बना हुआ है.