रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में रांची सहित राज्य के चार लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर आयोग ने राहत की सांस ली है. मतदान समाप्त होने के बाद शनिवार देर शाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने का दावा किया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा मतदान प्रतिशत अंतिम रुप से कल यानी रविवार को स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम जमा होने के बाद जारी हो सकेगा. धनबाद और रांची से पोलिंग पार्टी देर रात तक लौट जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान बहरागोड़ा में एक निर्वाचनकर्मी का अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिसे जमशेदपुर के टीएमएच लाया गया इसके बावजूद उनकी मौत हो गई है.
49500 सुरक्षाकर्मियों ने कराया सफलतापूर्वक मतदान
राज्य के 06 जिलों में मतदान कराए गए, जिसमें 49 हजार 500 सुरक्षाबल तैनात किए गए थे. इन जवानों में केंद्रीय बलों के साथ-साथ झारखंड पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस चरण में करीब 764 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बूथ थे, जहां भारी संख्या में वोटिंग हुई है. यहां से किसी प्रकार की अप्रिय वारदात की खबर नहीं है. लोग घरों से निकलकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान में हिस्सा लिया है.