छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बंद पड़े पेट्रोल पंप परिसर में पीडीएस ट्रक चालक का शव मिलने से हड़कंप, परिवार ने जताया हत्या का शक - PDS Truck Driver Dead Body Found

पेंड्रा में बंद पड़े पेट्रोल पंप में एक पीडीएस ट्रक चालक का शव मिला है. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं. मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

PDS Truck Driver Dead Body Found
पीडीएस ट्रक चालक का शव मिलने से हड़कंप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 23, 2024, 4:52 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में बंद पड़े पेट्रोल पंप से शनिवार सुबह एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया जा रहा है कि शव एक ट्रक ड्राइवर का है, मृतक पीडीएस विभाग में ट्रक ड्राइवर का काम करता था. वो पेंड्रा का रहने वाला था. मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है.

पेंड्रा में मचा हड़कंप: ये पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार सुबह एक पीडीएस ट्रक चालक का शव पेंड्रा गौरेला मुख्यमार्ग पर बंद पड़े कृपाराम पेट्रोल पंप परिसर में संदिग्ध अवस्था में पाया गया. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त पेंड्रा के नया बस स्टैंड निवासी ओमप्रकाश जैतवार के तौर पर हुई है. युवक जिले के तरईगांव में परिवार के साथ रहता था. युवक पीडीएस राशन की गाड़ी का ट्रक ड्राइवर था.

जांच में जुटी पुलिस:बताया जा रहा है कि मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग परिजनों ने की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

रायपुर के खुटेरी डैम में डूबने से तीन युवकों की मौत, शव बरामद
कांकेर के कोयलीबेड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, चिलपरस के जंगल में चल रहा एंटी नक्सल अभियान
पुलिस नक्सली मुठभेड़ पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, परिजन बोले फर्जी मुठभेड़ में ग्रामीणों को मारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details