छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में पीडीएस के चावल में घालमेल, जिला प्रशासन ने लिया तगड़ा एक्शन - Jagdalpur PDS rice Black marketing

जगदलपुर के किराने दुकान में छापेमारी के दौरान पीडीएस चावल मिलने से प्रशासन ने तीन दुकानों को सील कर दिया है. लगातार प्रशासन की ओर से पीडीएस चावल की कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 7:01 PM IST

Black marketing of PDS rice in Bastar
बस्तर में पीडीएस चावल की कालाबाजारी (ETV Bharat)

जगदलपुर के किराने दुकान में मिला पीडीएस चावल (ETV Bharat)

बस्तर:जिले में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों पर खाद्य विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है. छापेमार कार्रवाई करते हुए 3 दुकान से पीडीएस चावल खाद्य विभाग ने जब्त किया है. दरअसल, गरीब परिवारों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर अब कई चावल माफिया की नजर है.

लगातार हो रही छापेमार कार्रवाई:पीडीएस चावल की कालाबाजारी को लेकर खाद्य विभाग लगातार कार्रवाई करते हुए चावल माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में संचालित किराना दुकानों की पिछले दिनों जांच की गई थी. इस दौरान तीन दुकानों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत आबंटित चावल और अन्य खाद्य सामग्री मिलने से उसे जब्त करते हुए किराना स्टोर्स संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.

तीन राशन दुकानों में हुई छापेमार कार्रवाई:इस बारे में बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया, "बस्तर जिले में पीडीएस के तहत वितरण होने वाले चावल और अन्य खाद्य सामग्री को राशन कार्डधारियों की ओर से किराना स्टोर्स के व्यापारियों को बेचने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी. इस सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की ओर से शहर के कई दुकानों में दबिश देकर जांच की गई. जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर तीन दुकान को सील कर दिया गया. जिला खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है."

पहले भी हो चुकी है छापेमार कार्रवाई: इससे पहले भी अप्रैल माह में भंगाराम चौक स्थित अस्फाक नगानी के किराना दुकान में दबिश देकर 21 बोरा चावल जब्त किया गया. इसके अलावा अम्बेडकर वार्ड में पिकअप वाहन से 17 बोरा चावल बरामद कर जब्त किया गया. इसके साथ ही कुम्हारपारा रमन किराना स्टोर्स से 27 बोरा और गीदम रोड पर पिकअप वाहन से 60 बोरा राशन चावल जब्त कर कार्रवाई की गई थी. पीडीएस दुकान के राशन को दूसरे दुकानों में बेचकर जिले में बड़ा घपला किया जा रहा है. इस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है.

ration black marketing in Bastar: बस्तर में सरकारी राशन की हो रही खुलेआम कालाबाजारी
दुर्ग में पीडीएस चावल की कालाबाजारी, खाद्य विभाग ने जब्त किया 21 क्विंटल चावल
भिलाई के खुर्सीपार में निजी गोदाम से पकड़ा गया पीडीएस का चावल, 7.50 क्विंटल फोर्टिफाइड राइस जब्त - PDS rice seized from warehouse
Last Updated : Jul 3, 2024, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details