जयपुर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए आदिवासी के डीएनए टेस्ट वाले बयान पर कहा कि मंत्री मदन दिलावर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
मदन दिलावर इस बयान पर माफी मांगे :उन्होंने कहा कि क्या आरएसएस ने मदन दिलावर को यह सिखाया है कि वह किसी आदिवासी को पूछें कि आपका बाप कौन है? हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे. अब तक आरएसएस को कह देना चाहिए था कि यह हमारा बयान नहीं है, इस बात का हम समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन यह लोग आदिवासी विरोधी हैं. मदन दिलावर इस बयान पर माफी मांगे, नहीं तो हम विधानसभा में मजबूर करेंगे.
पढ़ें.'हाईकोर्ट गिरफ्तारी पर से स्टे हटाए ताकि मदन दिलावर सलाखों के पीछे हों' : गोविंद सिंह डोटासरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 3 जून से विधानसभा का पहला बजट सत्र आ रहा है. 7 महीने के कार्यकाल में हमने देखा है कि दिल्ली की हाजिरी और इस्तीफे के नाटक में समय निकाला है. मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. पेंशन बढ़ाने की जगह 1000 रुपए से कम करने का कानून बना चुके हैं. झुंझुनू में सीएम ने कार्यक्रम किया. पेंशन 15 फ़ीसदी बढ़ाने के बाद की पेंशन बढ़ाने का कानून कांग्रेस सरकार ने पारित किया था. यह पैसा इनको बढ़ाना ही होगा. सरकार झूठी वाहवाही बटोर रही है. वित्त विभाग को पेंशन में बढ़ोतरी करनी ही होगी. सरकारी नौकरियों को अपनी उपलब्धि बता रही है, लेकिन यह अधिकांश भर्तियां कांग्रेस सरकार के समय की गई थी. दिसंबर से अब तक सरकार ने एक भर्ती नहीं की है. सरकार के सामंजस्य अभाव के कारण अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं.
7 महीने में एक भी नौकरी नहीं दी :विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा से पहले नियुक्तियां दे देनी चाहिए थी, लेकिन इनके नेता- अभिनेता की आपात प्रतिस्पर्धा के कारण देरी हो रही है. जो नियुक्तियां हमारी सरकार के समय कोर्ट या अन्य कारण से रुकी हुई थी, उनको भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है. रोजगार तो छोड़ो बेरोजगार भत्ता जो कानून में है, उसे भी लागू नहीं किया जा रहा है. किसान सम्मान निधि में कुछ नहीं दे रहे हैं. हमारी सरकार के समय रीट पेपर लीक की बात पर विरोध करते थे. अगर किसी ने पेपर लीक किया है, तो उस पर कार्रवाई करें, हमें कोई आपत्ति नहीं है.