राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'मदन दिलावर मांगे माफी, RSS ने उन्हें यही सिखाया है?' : आदिवासी के DNA टेस्ट वाले बयान पर बोले डोटासरा - Dotasra targets BJP - DOTASRA TARGETS BJP

Dilawar DNA test of tribals remark, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने मंत्री मदन दिलावर के आदिवासी को लेकर किए गए टिप्पणी पर कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 5:51 PM IST

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए आदिवासी के डीएनए टेस्ट वाले बयान पर कहा कि मंत्री मदन दिलावर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

मदन दिलावर इस बयान पर माफी मांगे :उन्होंने कहा कि क्या आरएसएस ने मदन दिलावर को यह सिखाया है कि वह किसी आदिवासी को पूछें कि आपका बाप कौन है? हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे. अब तक आरएसएस को कह देना चाहिए था कि यह हमारा बयान नहीं है, इस बात का हम समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन यह लोग आदिवासी विरोधी हैं. मदन दिलावर इस बयान पर माफी मांगे, नहीं तो हम विधानसभा में मजबूर करेंगे.

पढ़ें.'हाईकोर्ट गिरफ्तारी पर से स्टे हटाए ताकि मदन दिलावर सलाखों के पीछे हों' : गोविंद सिंह डोटासरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 3 जून से विधानसभा का पहला बजट सत्र आ रहा है. 7 महीने के कार्यकाल में हमने देखा है कि दिल्ली की हाजिरी और इस्तीफे के नाटक में समय निकाला है. मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. पेंशन बढ़ाने की जगह 1000 रुपए से कम करने का कानून बना चुके हैं. झुंझुनू में सीएम ने कार्यक्रम किया. पेंशन 15 फ़ीसदी बढ़ाने के बाद की पेंशन बढ़ाने का कानून कांग्रेस सरकार ने पारित किया था. यह पैसा इनको बढ़ाना ही होगा. सरकार झूठी वाहवाही बटोर रही है. वित्त विभाग को पेंशन में बढ़ोतरी करनी ही होगी. सरकारी नौकरियों को अपनी उपलब्धि बता रही है, लेकिन यह अधिकांश भर्तियां कांग्रेस सरकार के समय की गई थी. दिसंबर से अब तक सरकार ने एक भर्ती नहीं की है. सरकार के सामंजस्य अभाव के कारण अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं.

7 महीने में एक भी नौकरी नहीं दी :विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा से पहले नियुक्तियां दे देनी चाहिए थी, लेकिन इनके नेता- अभिनेता की आपात प्रतिस्पर्धा के कारण देरी हो रही है. जो नियुक्तियां हमारी सरकार के समय कोर्ट या अन्य कारण से रुकी हुई थी, उनको भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है. रोजगार तो छोड़ो बेरोजगार भत्ता जो कानून में है, उसे भी लागू नहीं किया जा रहा है. किसान सम्मान निधि में कुछ नहीं दे रहे हैं. हमारी सरकार के समय रीट पेपर लीक की बात पर विरोध करते थे. अगर किसी ने पेपर लीक किया है, तो उस पर कार्रवाई करें, हमें कोई आपत्ति नहीं है.

पढ़ें.डोटासरा ने दी कोटा IG को चेतावनी, कहा- घुटनों के बल चलवाऊंगा... कांग्रेस कार्यकर्ता कर देंगे जीना हराम

डेपुटेशन पर टीचर लगाएंगे :गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि विवेकानंद मॉडल स्कूल में प्राथमिक कक्षा शुरू की है. सरकार को यह काम करना ही था, क्योंकि इसकी तैयारी पहले हो गई थी. सरकार की देरी का खामियाजा बच्चे भुगत रहे हैं. अब यह लोग आनन-फानन में इंटरव्यू लेकर डेपुटेशन पर टीचर लगाएंगे. ऊर्जा राज्य मंत्री के बयान पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चुनौती देने वाले मंत्री सदन में आ जाएं. 3 जुलाई बाद विधानसभा में बिजली, पानी या किसी भी मुद्दे पर बहस कर लें.

ईआरसीपी के एमओयू पर भी उठाए सवाल :डोटासरा ने कहा कि यमुना का पानी ऐसे नहीं आ रहा तो मटका भर के ही ला दो. आपके पास तो हेलीकॉप्टर भी है. यमुना के पानी से किसी की प्यास नहीं बुझेगी. गजेंद्र सिंह ईआरसीपी की खूब बात करते थे. अब विधानसभा में एमओयू लाएं. आप एमओयू वाली सरकार हो या भ्रमण वाली सरकार हो. आप पर्ची वाली सरकार हो या समीक्षा वाली सरकार हो, विधानसभा में हम उनकी बोलती बंद करेंगे.

पढ़ें.डोटासरा के बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा ने कहा-हतोत्साहित होकर दे रहे अनर्गल बयान, हो कानूनी कार्रवाई

गरीबों के मकान तोड़ रहे हैं :जयपुर के न्यू सांगानेर रोड से अतिक्रमण हटाने के मामले पर उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में सरकार को 200 फीट की सड़क क्यों चाहिए? गरीबों के मकान तोड़ रहे हैं, लेकिन लोगों के लिए रहने की व्यवस्था नहीं की गई. कुछ लोगों को फायदा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है. कोटा में हुए प्रदर्शन पर डोटासरा ने दावा किया कि वो और टीकाराम जूली सर्किट हाउस में थे, फिर भी मुकदमा दर्ज किया गया. दोपहर 2 बजे की घटना में रात 10 बजे मुकदमा दर्ज हुआ है.

सरकार में किसकी चल रही है :7 महीने में राजस्थान के लोगों को यह पता नहीं चल रहा है कि सरकार में किसकी चल रही है। विधायक कहते हैं कि सीएस की चल रही है. सीएस कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री की चल रही है. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि दिल्ली की चल रही है. राजस्थान में तो पोपाबाई का राज आ गया है. वहीं, किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा देने वाले मामले पर डोटासरा ने कहा कि 3 जुलाई को उनसे पूछेंगे कि किस हैसियत से विधानसभा में आएं हैं. विधायक या मंत्री के तौर पर? इस्तीफे की बात पर टिकना तो चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details