जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीवीआईपी कल्चर पर विराम लगा दिया है. आम जन को ट्रैफिक में वीआईपी मूवमेंट की वजह से किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए अब सीएम सामान्य नागरिक की तरह रेड लाइट पर रुकते हुए सफर करेंगे. इसकी शुरुआत सीएम ने बुधवार को बाड़मेर से लौटते वक्त की. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट से अस्थायी मुख्यमंत्री आवास ओटीएस तक बिना वीवीआईपी रूट लिए सीएम ट्रैफिक रेड लाइट पर रुकते हुए पहुंचे.
मुख्यमंत्री के इस फैसले से जहां जाम की जद्दोजहद में फंसे जयपुर वासियों को राहत मिली है. वहीं, सब ओर से इस निर्णय की तारीफ भी नजर आई है. यहां तक की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मुख्यमंत्री के इस फैसले को सराहनीय बताया. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स के अकाउंट पर की गई पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह जनहित में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है.
इसे भी पढ़ें : VIP कल्चर पर विराम! आम नागरिक की तरह ट्रैफिक नियमों का पालन करते दिखे सीएम भजनलाल