लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद दीपक बैज का बड़ा दावा, 150 सीटों में सिमट जाएगी बीजेपी - Lok Sabha elections - LOK SABHA ELECTIONS
लोकसभा चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव को देखने से ऐसा लगता है कि बीजेपी 150 सीटों में सिमट जाएगी. दीपक बैज के इस बयान पर अब तब बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बस्तर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर दावों का दौर शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव में वोटिंग खत्म होने और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरे चुनाव में 150 सीटों पर सिमट जाएगी. चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने को लेकर दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ की जनता का आभार जताया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को नकार रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी.
तीन चरणों के चुनाव के बाद स्थिति क्लीयर: जगदलपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में 400 सीटें जीतने का दावा कर रही थी. लेकिन तीन चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे देश में बीजेपी को 150 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी. इस दौरान दीपक बैज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
"पीएम नरेंद्र मोदी के पास जन सभाओं में बोलने के लिए कुछ भी बचा नहीं है. अब पीएम मोदी लोगों को इमोशनल करने वाले बयान दे रहे है. दीपक बैज ने दावा किया है कि जनता इस बार भाजपा के झांसे में नहीं आयेगी. देश में बदलाव का माहौल है. इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से जीतेगी. भाजपा 400 सीटें जीतकर संविधान बदलने का प्रयास करना चाहती है. इसीलिए बड़े बड़े मंचों से मोदी और अमित शाह आरक्षण खत्म करने की बात कहते आये हैं": दीपक बैज, पीसीसी चीफ
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में हुआ चुनाव: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए. यहां पहले चरण के तहत बस्तर में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई. उसके बाद 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में मतदान हुआ. तीसरे चरण के तहत सात सीटों पर सात मई को मतदान हुआ. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा और सरगुजा में वोटिंग हुई.