बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काराकाट में पवन सिंह मुर्दाबाद के लगे नारे, प्रचार में उतरी सिंगर अनुपमा यादव को लोगों ने कहा- 'Go Back' - Pawan Singh - PAWAN SINGH

Lok Sabha Election 2024: बिहार के काराकाट हॉट सीट पर अंतिम चरण में मतदान है. ऐसे में आज यहां चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच काराकाट इलाके से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी की गायिका अनुपमा यादव को आम लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

Lok Sabha Election 2024
काराकाट में पवन सिंह मुर्दाबाद के लगे नारे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 2:49 PM IST

रोहतास: बिहार का काराकाट सीट इस बार के लोकसभा चुनाव का हॉट सीट माना जा रहा है. जहां उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने तरफ से नेताओं को बुलाकर लगातार प्रचार प्रसार कर रहे है. इस बीच काराकाट में पवन सिंह के लिए प्रचार कर रही भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा.

काराकाट में प्रचार कर रही थी:मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के काराकाट हॉट सीट पर अंतिम चरण में मतदान है. ऐसे में आज यहां चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच काराकाट इलाके से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी की गायिका अनुपमा यादव को आम लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. यह वीडियो काराकाट क्षेत्र के किस गांव का है? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन वायरल वीडियो पुराना है जिसमें कुछ लोग पवन सिंह के मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं तथा अनुपमा यादव से वापस जाने के लिए कह रहे हैं.

काराकाट में पवन सिंह मुर्दाबाद के लगे नारे (ETV Bharat)

लोगों के घेरने से असहज दिखीं अनुपमा: वीडियो में पवन सिंह का विरोध कर रहे लोग लालू प्रसाद यादव के जयकारे लगा रहे हैं तथा खुद को RJD का वोटर बताते हुए अनुपमा यादव का विरोध कर रहे हैं. उनसे गांव से चले जाने की बात चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं. वायरल वीडियो में भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव असहज दिख रही है. उनकी गाड़ी को घेरकर लोग पवन सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं. बताया जा रहा कि यह वीडियो लगभग एक सप्ताह पहले का है. बता दें कि बिहार का काराकाट हॉट सीट बनकर उभरा है. भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

कई कलाकार कर रहे प्रचार:बता दें कि पावर स्टार पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए भोजपुरी के कई गायक, अभिनेता, कलाकार आदि घूम रहे हैं. ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव से लेकर कई दिग्गज भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. ऐसे में काराकाट क्षेत्र में जहां पवन सिंह के चुनाव जीतने की चर्चा है. वहीं, उनके विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने से कई सवाल खड़े हो गए है.

काराकाट में पवन सिंह मुर्दाबाद के लगे नारे (ETV Bharat)

काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला: गौरतलब हो कि काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा तथा सीपीआई (एमएल) के प्रत्याशी राजाराम सिंह के बीच पवन सिंह पहुंचे हैं. ऐसे में यहां का चुनाव दिलचस्प हो गया है.

इसे भी पढ़े- राजनाथ सिंह के सामने पवन सिंह के पक्ष में लगे नारे, उपेंद्र कुशवाहा के लिए मांगने पहुंचे थे वोट - Karakat Lok Sabha Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details