श्रीनगर: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में अब मनचलों की खैर नहीं होगी. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और नौकरी के लिए जाने वाली लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पौड़ी पुलिस की पिंक यूनिट अब सुरक्षा कवच का काम करेगी. इसके लिए स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के गेट पर महिला सुरक्षा के लिए छुट्टी के वक्त महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी. पुलिस इस सुविधा की जानकारी खुद छात्राओं को स्कूल और कॉलेजों में जाकर दे रही है.
पुलिस की इस योजना के बाद उम्मीद की जा रही है कि अभी स्कूल और कॉलेज की छात्राओं का साथ-साथ कामकाजी युवतियों व महिलाएं भी बेखौफ होकर सुरक्षित घूम सकती है क्योंकि महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिस जवान उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे.
छात्राएं भी खुद को महसूस कर रही सुरक्षित: कक्षा 11वीं की छात्रा अनुप्रिया ने बताया कि पिंक यूनिट की टीम समय-समय पर उनके स्कूल में आती है और उन्हें आत्मरक्षा के तरीके सिखाती है. साथ ही पिंक यूनिट की टीम के साथ अपनी बातें और दिक्कतें साझा करना अच्छा लगता है, क्योंकि उनके द्वारा छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.
पिंक यूनिट बता रही सेल्फ डिफेंस का तरीका: छात्रा अर्पिता सिंह ने बताया कि पिंक यूनिट इंटरवल और छुट्टी के समय नियमित रूप से स्कूल में आती है और महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी देती है. अगर उनके साथ किसी प्रकार का फ्रॉड हो रहा हो, चाहे वह साइबर हो या अन्य कोई घटना, तो उससे बचने के उपाय भी बताए जाते हैं.