पौड़ी:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद पौड़ी में यातायात नियमों का पालन करवाने, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही वे इसके लिए लगातार लोगों से अपील भी कर रहे हैं. इसके साथ ही जनपद पौड़ी पुलिस भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में युवाओं को जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनना वाहनों को नियंत्रित गति से चलाने के लिए अपील कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना और यातायात प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे वही अपने-अपने क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वालों वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करेंगे साथ ही यातायात नियमों के प्रति आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करेंगे. जनवरी 2024 से 26 दिसम्बर 2024 तक चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें वाहन सीज करने, डीएल निरस्तीकरण करने के साथ ही चालकों की गिरफ्तारी भी की गयी है.