उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश, आरोपी मथुरा से गिरफ्तार - Cyber ​​thug arrested from Mathura - CYBER ​​THUG ARRESTED FROM MATHURA

Cyber ​​thug arrested from Mathura, Cyber ​​fraud in Pauri कम ब्याज के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठग को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी मथुरा से की गई है. ये गैंग पंजाब, हिमाचल ,उत्तराखड़ ,यूपी में साइबर ठगी का काम करता है.

Etv Bharat
अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 30, 2024, 6:13 PM IST

पौड़ी:मुख्यालय की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रकम को दोगुनी करने के नाम पर लाखों रूपए की साइबर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
मुख्यालय के चोपड़ियूं गांव निवासी सुनीता देवी ने इसी साल अप्रैल माह में पुलिस से मामले की ​शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कहा अज्ञात ने फोन कॉल के जरिए उन्हें कम ब्याज पर लोन देने का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं लोन की धनराशि को दोगुना करने की बात भी कही. इस पर महिला साइबर ठगों के झांसे में आकर कुल 11 लाख की धनरा​शि गंवा बैठी.

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले में टीम गठित कर आरीपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए. जिसके बाद पता चला कि साइबर ठगों की गैंग बिहार व राजस्थान से संचालित हो रहा है. पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर ​अ​भियुक्त हरून (23) पुत्र को मथुरा यूपी से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम में एसआई मुकेश गैरोला, धीरज सिंह, अमरजीत सिंह शामिल थे.

ऐसे की ठगी:आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप व फोन काल के माध्यम से सस्ती ब्याज दरों पर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते हैं. साथ ही लोन की धनराशि को बिना सुविधा शुल्क के दोगुना करने का भी लालच देते हैं. बताया कि इस ठगी में अ​धिकांश लोग झांसे में आ जाते हैं.

पढे़ं-चंपावत कोल्यारौ ताल में डूबने से छात्र की मौत, गौरीकुंड मंदाकिनी नदी में भी मिला शव - Dead body found in Mandakini river

ABOUT THE AUTHOR

...view details