पौड़ी:मुख्यालय की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रकम को दोगुनी करने के नाम पर लाखों रूपए की साइबर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
मुख्यालय के चोपड़ियूं गांव निवासी सुनीता देवी ने इसी साल अप्रैल माह में पुलिस से मामले की शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कहा अज्ञात ने फोन कॉल के जरिए उन्हें कम ब्याज पर लोन देने का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं लोन की धनराशि को दोगुना करने की बात भी कही. इस पर महिला साइबर ठगों के झांसे में आकर कुल 11 लाख की धनराशि गंवा बैठी.
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले में टीम गठित कर आरीपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए. जिसके बाद पता चला कि साइबर ठगों की गैंग बिहार व राजस्थान से संचालित हो रहा है. पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर अभियुक्त हरून (23) पुत्र को मथुरा यूपी से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम में एसआई मुकेश गैरोला, धीरज सिंह, अमरजीत सिंह शामिल थे.